Monday 25 May 2015

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने एबीवीपी के मुंह पर मारा तमाचा

सत्तारुढ़ भाजपा के अग्रिम संगठन माने जाने वाले एबीवीपी के नेताओं के मुंह पर अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज  के प्रिंसिपल एम.एम.शर्मा ने जोरदार तमाचा मारा है। एबीवीपी प्रिंसिपल शर्मा को हटाने के लिए पिछले ढाई माह से आंदोलन कर रहा है। यहां तक कि उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ से मिलकर भी शर्मा को हटाने की मांग की, लेकिन सराफ ने एबीवीपी के प्रतिनिधियों को कोई तवज्जों नहीं दी। 25 मई को भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शर्मा के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, लेकिन वहीं इसके उलट राज्य सरकार ने अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल एम.एम.शर्मा का एक पांच दिवसीय कार्यशाला करवाने का जिम्मा सौंपा दिया है।
इस कार्यशाला का उद्घाटन भी 30 मई को सराफ ही करेंगे। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री और आंदोलन के प्रमुख चन्द्रभान की माने तो इस कार्यशाला पर पचास लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह कार्यशाला पुष्कर के निकट पांच सितारा सुविधा से सुसज्जित अनंता रिसोर्ट में होगी। इस कार्यशाला को लेकर चन्द्रभान बेहद खफा है। उन्होंने घोषणा की है कि अनंता रिसोर्ट पर जाकर कार्यशाला के आयोजन का विरोध किया जाएगा। यानि एक ओर एबीवीपी शर्मा को प्रिंसिपल के पद से हटाने को लेकर आंदोलन कर रही है, तो दूसरी ओर पांच सितारा वाले रिसोर्ट में भीषण गर्मी में राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला कर शर्मा ने एबीवीपी के पदाधिकारियों के मुंह पर तमाचा मार दिया है। शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि कालीचरण सराफ के उच्च शिक्षा मंत्री रहते एबीवीपी वाले उन्हें हटवा नहीं सकते हैं।
एस.पी.मित्तल (spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment