Thursday, 14 May 2015

मेघना ही निपटाएंगी वरिष्ठता का अहम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दो महिला अधिकारियों के बीच शुरू हुआ वरिष्ठता के अहम का विवाद अब बोर्ड की नवनियुक्त सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ही निपटाएंगी। बोर्ड में वरिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर आनंद आशुतोष की नियुक्ति हुई है, लेकिन आशुतोष ने बोर्ड की विशेषाधिकारी श्रीमती प्रिया भार्गव (आरएएस) के कक्ष में बैठक में उपस्थित होने से इंकार कर दिया है। आशुतोष का कहना है कि वे श्रीमती भार्गव से वरिष्ठ हैं, इसलिए बैठक के लिए अपने कनिष्ठ अधिकारी के कक्ष में उपस्थित नहीं हो सकते। यह बात अलग है कि प्रशासनिक दृष्टि से श्रीमती भार्गव आरएएस हैं, जबकि आशुतोष लेखा सेवा की अधिकारी है। 14 मई को जो बैठकें श्रीमती भार्गव के कक्ष में होनी थी, उन सभी को निर्वतमान सचिव महेन्द्र शर्मा के कक्ष में किया गया। दो महिला अधिकारियों के अहम के विवाद को बोर्ड अध्यक्ष बी.एल.चौधरी के समक्ष भी रखा गया तो चौधरी ने कहा कि अब वरिष्ठता के अहम का निपटारा नई सचिव मेघना चौधरी ही करेंगी। आशुतोष भले ही स्वयं को वरिष्ठत मानती हो, लेकिन प्रशासनिक ढांचे में कभी भी लेखा सेवा के अधिकारी के कक्ष में प्रशासनिक अधिकारी की बैठक नहीं होती है। श्रीमती मेघना अगले सप्ताह बोर्ड सचिव का पद ग्रहण करेंगी।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment