किसी ने सही कहा है कि जब बुरे दिन आते हैं तो अपने भी साथ छोड़ जाते हैं। अच्छे दिनों में तो सभी लोग मलाई खाने में लगे रहते हैं, लेकिन बुरे दिनों में कोई आंख तक नहीं मिलाता। ऐसी ही कुछ जोधपुर के चीफ इनकमटैक्स कमिश्नर पवन शर्मा के साथ हुआ। 15 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में पवन शर्मा सीबीआई के शिकंजे में हैं। अपने अजेमर स्थित आवास पर विदेशी शराब रखने के आरोप में पवन शर्मा को 6 मई को जोधपुर जेल से अजमेर लाया गया। शर्मा को गंज थाने से लेकर अदालत तक ले जाया गया, लेकिन इस अवधि में शर्मा से मिलने कोई नहीं आया। अजमेर के किसी भी कारोबारी ने शर्मा से आंख तक नहीं मिलाई, जबकि पूर्व में जब शर्मा अजमेर आते थे तो विभाग के अधिकारी और कारोबारी सेवा चाकरी के लिए तैयार रहते थे। वे लोग भी नहीं आए जिन्होंने शर्मा को सस्ती जमीनें कमीशन के चक्कर में महंगी दिलवाई। यानि शर्मा की काली कमाई से मलाईतो सबने खाई, लेकिन मुसीबत का सामना शर्मा को अकेले ही करना पड़ रहा है। शर्मा के भी अब समझ में आ गया होगा कि बुरे दिनों में अपने भी साथ छोड़ देते हैं।
(एस.पी. मित्तल) (spmittal.blogspot.in) M-09829071511
Thursday, 7 May 2015
चाकरी वालों ने आंख तक नहीं मिलाई पवन शर्मा से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment