Friday 26 February 2016

अब अजमेर में भी सीख सकते हैं एक्टिंग के गुर। 27 व 28 फरवरी को नि:शुल्क कार्यशाला।


------------------------
अजमेर के जो युवा फिल्म, टीवी सीरियल एवं एड फिल्म आदि में अभिनय करने का सपना देख रहे हैं, वे अब अपने ही शहर अजमेर में एक्टिंग के गुर सिख सकते हैं। एस.एस.चेरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक आशीष सारस्वत ने बताया कि इसके लिए 27 व 28 फरवरी को अजमेर स्थित दयानंद कॉलोनी रामनगर के आवास संख्या बी-18 पर नि:शुल्क कार्यशाला रखी गई है। इस कार्यशाला में दिल्ली स्थित मूविंग इमेजेज फिल्म एकेडमी के निदेशक राजेश गौतम युवाओं को एक्टिंग के बारे में बताएंगे। कोई भी युवा इस कार्यशाला में भाग ले सकता है। सारस्वत ने बताया कि उनके संस्थान में प्रशिक्षित हुए भवानी सिंह को हाल ही में कहानी उस रात की हॉरार फिल्म में हीरो का रेाल मिला है। 
इच्छुक युवा मोबाइल नम्बर 8302080887 पर सम्पर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सारस्वत ने बताया कि अजमेर में प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। उपयुक्त मार्ग निर्देशन नहीं मिलने की वजह से प्रतिभाओं का निखार नहीं हो पाता है। उनकी संस्था ने पहल कर युवाओं को तराशने का काम शुरू किया है। उन्होंने माना कि एक्टिंग के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण हो गई है।

 (एस.पी. मित्तल)  (26-02-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511 

No comments:

Post a Comment