Saturday 20 February 2016

स्वाभिमान जगाने वाले भाजपा नेताओं को ही गोद में उठाना पड़ा। मशक्कत से पहनाई सरदार पटेल की प्रतिमा को मालाएं।



---------------------------------
9 फरवरी को जेएनयू में देशद्रोह की जो घटना हुई, उसके मद्देनजर भाजपा ने देशव्यापी  जन स्वाभिमान अभियान चलाया है। इसके अन्तर्गत भाजपा के नेता आम लोगों का स्वाभिमान जगा रहे हैं। इसके लिए देशभक्ति का संकल्प भी करवाया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत 20 फरवरी को अजमेर में पटेल मैदान परिसर में लगी सरदार पटेल की प्रतिमा पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संकल्प के साथ-साथ पटेल की प्रतिमा को माल्यार्पण का कार्यक्रम भी रखा गया। आमतौर पर इस प्रतिमा पर जब कोई कार्यक्रम होता है तो एडवांस में तख्ते आदि लगाए जाते हैं ताकि उस पर खड़े होकर प्रतिमा को माला पहनाई जा सके, लेकिन भाजपा के जन स्वाभिमान अभियान के कार्यक्रम में तख्ते आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं थी इसीलिए भाजपा के प्रमुख नेताओं को कार्यकर्ताओं ने गोदी में उठाया और फिर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जिन नेताओं को गोदी में उठाया उनमें मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव आदि शामिल हैं। बाद में इन्हीं प्रमुख नेताओं ने कार्यकर्ताओं को स्वाभिमान का पाठ पढ़ाया।
(एस.पी. मित्तल)  (20-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment