Wednesday 24 February 2016

केन्द्रीय मंत्री ने की अजमेर के उद्यमिता केन्द्र की प्रशंसा।



-------------------
केन्द्रीय सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी में चल रहे उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केन्द्र के कामकाज की प्रशंसा की है। 23 फरवरी को अजमेर केन्द्र के निदेशक प्रो. बी.पी.सारस्वत ने दिल्ली में मिश्र से मुलाकात की। इस मुलाकात में बताया कि दस वर्ष पहले जब श्रीमती वसुंधरा राजे पहली बार राजस्थान की सीएम बनी थीं, तब श्रीमती राजे ने ही एमडीएस यूनिवर्सिटी में उद्यमिता केन्द्र खुलवाया था। इन दस वर्षों में अनेक छात्र अपने पैरों पर खड़े हुए हैं और अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं। इतना ही नहीं महिलाएं भी प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनी हैं। इस पर केन्द्रीय मंत्री मिश्र का कहना रहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चाहते हैं कि देश का युवा पढ़ाई की डिग्री के साथ-साथ रोजगार का भी प्रशिक्षण ले ताकि उसे सिर्फ सरकारी नौकरियों पर निर्भर न रहना पड़े। इसके साथ ही प्रो. सारस्वत ने मिश्र से आग्रह किया कि जिस प्रकार अजमेर स्थित एमडीएस यूनिवर्सिटी में उद्यमिता केन्द्र चल रहा है। उसी प्रकार राजस्थान की अन्य यूनिवर्सिटीज में केन्द्र शुरू करवाए जावे। इस पर मिश्र ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमिता केन्द्र शुरू करवाने के लिए राजस्थान से जो भी प्रस्ताव प्राप्त हों, उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए। प्रो. सारस्वत ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री से उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर हुई थी। मुख्यमंत्री चाहती हैं कि अजमेर जैसे केन्द्र राजस्थान की सभी यूनिवर्सिटीज में शुरू किए जाएं। इसके लिए राज्य सरकार ने कुलाधिपति और राज्यपाल कल्याण सिंह को भी प्रस्ताव भेजा है। चंूकि ऐसे केन्द्रों को चलाने में केन्द्र सरकार की भी आर्थिक मदद मिलती है, इसलिए मुख्यमंत्री ने उनकी मुलाकात केन्द्रीय मंत्री मिश्र से करवाई। प्रो. सारस्वत ने उम्मीद जताई कि अब शीघ्र ही राजस्थान की सभी यूनिवर्सिटीज में उद्यमिता केन्द्र शुरू होंगे। 

 (एस.पी. मित्तल)  (24-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment