Thursday 25 February 2016

प्रभु ने की नरेश की प्रशंसा।



रेल बजट में उदयपुर स्टेशन का उल्लेख। 
---------------------------
25 फरवरी को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जो बजट पेश किया, उसमें अजमेर मंडल के अधीन आने वाले उदयपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण की प्रशंसा की। प्रभु ने कहा कि राजस्थान में सवाई माधोपुर और उदयपुर रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण के काम को जनसहयोग से किया गया है। इससे रेलवे के अन्य अधिकारियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उदयपुर रेलवे स्टेशन का उल्लेख कर रेलमंत्री ने अजमेर रेल मंडल के प्रबंधक नरेश सालेचा के कामकाज की प्रशंसा की। असल में सालेचा ने ही उदयपुर स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम जनसहयोग से किया है। सौंदर्यीकरण के अंतर्गत उदयपुर शैली की चित्रकारी की गई और साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया। यात्रियों के लिए स्टेशन पर अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई। रेल विभाग के सीमित साधनों को देखते हुए सालेचा जनसहयोग के लिए प्रयासरत रहते हैं। अजमेर में भी गांधी भवन चौराहे के सामने रेलवे स्टेशन को जो आकर्षक द्वार बन रहा है, उसके निर्माण का खर्च ब्यावर की श्रीसीमेंट कंपनी उठा रही है। इस द्वार पर एक करोड रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी। अजमेर स्टेशन पर भी सालेचा के प्रयासों से अनेक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। यहां उल्लेखनीय है कि विदेशी निवेश के मद्देनजर सालेचा ने अजेमर रेल मंडल की जो बेलेंस शीट तैयार की उसे रेल मंत्रालय में मॉडल माना गया है। अजमेर की बेलेंसशीट की तरह ही देश भर के रेल मंडल की बेलेंसशीट तैयार होगी। अजमेर मंडल की बेलेंसशीट में सालेचा ने आय के साथ-साथ सम्पत्तियों की कीमत भी बातई है। इससे पता चलता है कि अजमेर मंडल कितना मालदार है। 

 (एस.पी. मित्तल)  (25-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment