Monday 15 February 2016

वाट्स-एप पर जोड़े बना रहा है जीनगर समाज।



--------------------
सोशल मीडिया का जहां कुछ लोग दुरुपयोग कर रहे हैं, वहीं अनेक लोगों ने इसका सदुपयोग किया है। जीनगर समाज के प्रतिनिधि रमेश कुमार जीनगर ने कुछ दिन पहले ही वाट्स-एप पर जीवन परिणय नाम से एक ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप में शरीक अविवाहित लड़के-लड़कियों का बायोडाटा डाला गया। रमेश कुमारको इस बात की खुशी है कि कुछ दिनों में जीवन परिणय से देशभर के तीन सौ व्यक्ति जुड़ गए। गत 6 माह की अवधि में जीनगर समाज के इस वाट्स-एप ग्रुप से 17 जोड़े बन गए। वाट्स-एप के जरिए जो सफलता मिली उसे देखते हुए रमेश ने अब 7 व्यक्ति की एक कोर कमेटी बना दी है। इस कमेटी में गोपाल सोलंकी, नारायण, अशोक चौहान, श्रीमती शांति चौहान, नारायण आसेरी, नवीन राठौड़ को रखा गया है। वाट्स-एप पर आए प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए ही अजमेर के किशनगढ़ शहर में आगामी 24 अप्रैल को जीनगर समाज का अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन रखा गया है। रमेश कुमार ने बताया कि वाट्स-एप की तकनीक से देशभर के जीनगर समाज के परिवार आपस में जुड़ गए हैं। वाट्स-एप से दूरी का पता ही नहीं चलता। दिल्ली में बैठा व्यक्ति पलक झपकते ही अपना संदेश मद्रास में बैठे जीनगर समाज के व्यक्ति के पास पहुंचा देता है। हाथों-हाथ जानकारी हासिल कर ली जाती है। रमेश कुमार ने बताया कि सिर्फ वाट्स-एप पर ही जीवन परिणय की गतिविधियों का प्रचार हो रहा है। इस संबंध में जीनगर समाज का कोई भी व्यक्ति मेरे 9214925564 तथा नवीन राठौड़ के मोबाइल नम्बर 9015443379 पर सम्पर्क कर सकता है। 

(एस.पी. मित्तल)  (14-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

7 comments: