Monday 15 February 2016

दो राजनीतिक घरानों का मिलन शाही अंदाज में हुआ।



पलाड़ा के पुत्र और चौहान के पुत्री का सगाई समारोह।
------------------------
14 फरवरी को अजमेर के निकट होकरा गांव में ऊंचे पहाड़ों के नीचे बने भंवर सिंह पैलेस में राजस्थान के दो प्रमुख राजनीतिक घरानों का शाही मिलन हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवरसिंह पलाड़ा और उनकी पत्नी भाजपा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के पुत्र शिवराज सिंह और नाथद्वारा के भाजपा विधायक कल्याण सिंह चौहान की पुत्री अन्नपूर्णा का सगाई समारोह संपन्न हुआ। राजपूती परम्पराओं और धार्मिक रस्मों के बीच दो राजनीतिक घरानों का शानदार मिलन हुआ। श्रीमती पलाड़ा जहां अजमेर की लोकप्रिय जिला प्रमुख रह चुकी हैं। वहीं पूरा देश जानता है कि कल्याण सिंह चौहान ने नाथद्वारा से कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री सी.पी.जोशी को मात्र एक वोट से हराया था। पलाड़ा और चौहान का भाजपा की राजनीति में दबदबा है, इसलिए 14 फरवरी को सगाई समारोह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के साथ-साथ राज्यमंत्री मंडल के सदस्य राजेन्द्र सिंह राठौड़, राजपाल सिंह शेखावत, वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, यूनुस खान, अजय सिंह किलक, अरुण चतुर्वेदी, हेमसिंह भडाणा के साथ-साथ अनेक विधायक और राजनेता उपस्थित थे। प्रशासनिक, न्यायिक, पुलिस आदि के अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिग्गज प्रचारक दुर्गादास, उमाशंकर, नरपत सिंह आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह में शामिल हुए अतिथियों का पलाड़ा और चौहान ने शानदार स्वागत सत्कार भी किया। अब आगामी 30 नवम्बर को विवाह की रस्म होंगी। मालूम हो कि पलाड़ा का बड़ा होटल कारोबार है, जबकि चौहान का परिवार अनेक खानों का मालिक है।

(एस.पी. मित्तल)  (15-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment