Saturday 13 February 2016

सांवरलाल जाट के निजी सचिव विनोद मीणा


(आईएएस) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत।
अजमेर के सांसद और केन्द्री जलसंसाधन राज्यमंत्री सांवरलाल जाट के निजी सचिव विनोद मीणा (आईएएस) की 13 फरवरी को दिल्ली में रहस्मय परिस्थितियों में मौत हो गई है। मीणा  जम्मू-कश्मीर केडर के आईएएस थे। लेकिन 27 जनवरी, 2015 को मीणा को प्रतिनियुक्ति पर जाट का निजी सचिव नियुक्त किया गया था। जानकारी के मुताबिक मीणा के परिजन समारोह में भाग लेने जयपुर आए थे और मीणा अपने दिल्ली के निवास पर अकेले ही थे। मीणा का शव 13 फरवरी को सुबह एक कमरे की दहलीज पर पड़ा मिला।  पुलिस अब जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में मीणा की मौत हुई। जानकारों के अनुसार मीणा ने विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहते हुए दिलेरी के साथ काम किया था। तब उन्हें माफियाओं से धमकी भी मिली थी। पुलिस इस पृष्ठभूमि के मद्देनजर भी जांच कर रही है। मीणा राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे के मूल निवासी है। विनोद मीणा के निधन पर सांवरलाल जाट ने शोक व्यक्त किया है। 

(एस.पी. मित्तल)  (13-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment