Saturday 20 February 2016

आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीख रही है स्कूली छात्राएं।



--------------------------
अजमेर जिले की सरकारी स्कूलों की 7 हजार से भी ज्यादा छात्राएं आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण देने का काम अजमेर जिला ताइक्वण्डों एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष और प्रशिक्षण शिविर के निदेशक प्रदीप वर्मा ने बताया कि सरकार ने प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं के लिए मार्शल आर्ट सिखाने के आदेश दिए हैं। इसी के अन्तर्गत जिलेभर में एसोसिएशन की ओर से शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें स्कूलों की छात्राओं को मार्शल आर्ट सिखाया जा रहा है। ऐसे शिविर 25 फरवरी तक चलेंगे। छात्राओं को मार्शल आर्ट के विशेषज्ञ अतुल भाटी, राहुल माथुर, मानव गौड़, ऋतु भंडारी, दिक्षी जैन, गुनदीप, खुशबू, सपना छाबड़ा, दीपा तिलवानी आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह प्रशिक्षण सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप दिया जा रहा है।
(एस.पी. मित्तल)  (20-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment