Thursday 25 February 2016

रायान पब्लिक स्कूल के नन्हें बच्चों की शानदार प्रस्तुति।



जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने की प्रशंसा
----------------------------
25 फरवरी को अजमेर के जवाहर रंगमंच पर कोटड़ा स्थित रायान पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में नन्हें बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। इस स्कूल को खुले अभी 2 वर्ष ही हुए है लेकिन स्कूल में करीब 1600 बच्चे अध्ययन करते हैं। अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में अधिकांश बच्चे पहली और दूसरी कक्षा के ही हैं। इसलिए वार्षिक समारोह में नन्हें बच्चों ने ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल का स्तर वाकई बहुत ऊंचा हैं। उन्होंने स्कूल की सफलता की कामना की। नोगिया के बाद अतिथि के तौर पर जब मुझे बोलने का अवसर मिला तो मैंने वंदना नोगिया से आग्रह किया कि सरकारी स्कूलों का स्तर भी सुधारा जाए। चूंकि जिला परिषद के अधीन प्राइमरी स्तर की स्कूलें आती हैं, इसलिए नोगिया को थोड़ी सीख रायान पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में भी लेनी चाहिए। माना कि पब्लिक स्कूलों में मोटी फीस वसूली जाती है, लेकिन वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मोटा वेतन दिया जाता है। यदि जिला प्रमुख नोगिया थोड़ी मेहनत करें तो ग्रामीण क्षेत्र की प्राइमरी स्कूलों की दशा भी सुधर सकती है। समारोह में टीटी के इंटरनेशनल एम्पायर अतुल दुबे, बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे विनीत लोहिया, कत्थक कलाकार सुश्री दृष्टि रॉय आदि ने भी बच्चों को पारितोषिक दिए और स्कूल की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मालिनी मलिक ने सभी अतिथियों को स्कूल की परम्परा के अनुरूप ट्री प्लांट भेंट किए। श्रीमती मलिक ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बच्चों के साथ-साथ स्टाफ और अभिभावकों का भी आभार जताया।

(एस.पी. मित्तल)  (25-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment