Saturday 27 February 2016

यूपी चुनाव में ई टीवी और सपा सरकार का नेचुरल एलायंस है - जगदीश चन्द्रा


मैंने कभी भी ई टीवी को निराश नहीं किया - अखिलेश यादव
-----------------------------
27 फरवरी को लखनऊ में ई  टीवी के रिपोटर्स स्ट्रिंगर और इंफार्मर की एक मीट हुई। इस मीट में उत्तर प्रदेश में ई टीवी से जुड़े 400 से भी अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। मीट में ई टीवी चैनल के हेड जगदीश चन्द्रा ने स्पष्ट कहा कि अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव में ई टीवी और सरकार का नेचुरल एलायंस है। आज यूपी में ई टीवी के पास जितने पत्रकार, कैमरामैन, स्टूडियो तकनीक आदि हैं उतने संसाधन किसी भी मीडिया के पास नहीं है। सीएम अखिलेश यादव जिस तरह से योजनाओं की क्रियान्विति करते हैं वैसी क्रियान्विति मैंने किसी भी राज्य में नहीं देखी है। ई टीवी न्यू चैनल नहीं, बल्कि जनआन्दोलन है। इसलिए ई टीवी उर्दू को भी देश का हर मुसलमान देखता है। आज देश भर में तीन हजार से भी ज्यादा लोग ई टीवी में कार्यरत हैं और आगामी सितम्बर माह तक देश के 22 राज्यों में ई टीवी की उपस्थिति दर्ज हो जाएगी। ई टीवी हर राज्य में अलग-न्यूज चैनल शुरू करने वाला देश का पहला मीडिया है। जगदीश चन्द्रा ने जिस प्रकार सीएम अखिलेश यादव की प्रशंसा की, उसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि मैंने कभी भी ई टीवी को निराश नहीं किया है। मेरा मानना है कि ई टीवी पर खबर प्रसारित होने के बाद प्रदेशभर में सरकार की सूचना पहुंच जाएगी। सरकार के लिए ई टीवी सूचना एकत्रित करने का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने माना कि ई टीवी सरकार चलाने में मदद करता है। जगदीश चन्द्रा के नेचुरल एलायंस के संदर्भ में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि 2017 का विधानसभा चुनाव वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाईनल होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जितनी फौज ई टीवी के पास है उतनी किसी भी मीडिया घराने के पास नहीं होगी। ई टीवी सही समय पर सही खबर देता है। अखिलेश ने ई टीवी उर्दू का जिक्र करते हुए कहा कि उर्दू और हिन्दी दोनों को मिलकर आगे बढऩा चाहिए।
 (एस.पी. मित्तल)  (27-02-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment