Sunday 21 February 2016

अमीरों के मन से उतरी डे्रस गरीबों के तन से लगेगी।



समाजसेवी दिनेश गर्ग ने की सकारात्मक पहल।
--------------------- 
समाज में अमीर और गरीब की खाई गहरी है। एक ओर धनाढ्य परिवार हैं जो 10 हजार रुपए तक की पेंट, शर्ट खरीदते हैं और एक महीने बाद ही ऐसी डे्रस को कचरे के ढेर में पटक देते हैं। इस एक माह में भी डे्रस को तीन, चार बार ही पहना जाता है। मन से उतरने अथवा फैशन के बदलने की वजह से नई डे्रस बेकार हो जाती है। दूसरी ओर ऐसे परिवार हैं, जहां एक हजार रुपए में डे्रस खरीदी जाती है और फिर पिता के बाद जवान बेटा भी उसी पेंट और शर्ट को पहनते हैं। समाज में ऐसे भी परिवार हैं जिनके पास ड्रेस खरीदने के लिए पांच सौ अथवा एक हजार रुपए भी नहीं है। इस खाई को थोड़ा पाटने का काम अजमेर के समाजसेवी दिनेश गर्ग ने शुरू किया है। गर्ग धनाढ्य परिवार से डे्रस लेकर उन गरीब परिवारों तक पहुंचाएंगे, जिनको इसकी जरुरत हैं। 
ऐसा नहीं गर्ग पहली बार यह काम कर रहे हो, इस तरह के काम समाज में होते रहते हैं। ऐसे कामों में निरंतरता बनी रहे इसलिए गर्ग ने सकारात्मक पहल की है। मैं अपने इस ब्लॉग से गर्ग पहल को सहयोग करता रहूंगा, लेकिन मेरा एक सुझाव भी है। हम प्रचार माध्यम से उन व्यक्ति के फोटो दें, जिन्होंने अपनी कीमती डे्रस नि:शुल्क दी है, लेकिन उन गरीब व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं होनी चाहिए, जिन्हें डे्रस दी जा रही है। मैंने यह देखा है कि कई बार जब किसी गरीब परिवार की कन्या का विवाह किसी के सहयोग से किया जाता है तो अखबारों में गरीब कन्या और उसके माता-पिता का फोटो भी छापा जाता है। मेरा ऐसा मानना है कि दानदाता को गरीब का उपहास नहीं करना चाहिए। मैं दिनेश गर्ग से भी अपील करता हंू कि वे एकत्रित डे्रस का वितरण खामोशी के साथ करें। यह पता न चले कि जरुरतमंद व्यक्ति को डे्रस दी गई है। 
इन स्थानों पर जमा करवाएं डे्रस
अजमेर शहर और आस-पास के धनाढ्य परिवारों के जो सदस्य अपनी ड्रेस जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं, वे डे्रस को एक थैली में पैक कर निम्न स्थानों पर जमा करवा सकते हैं। संभव हो तो थैली पर नाम और पता अवश्य लिखा जावे। मोबाइल नम्बर भी अंकित किया जावे। डे्रस के पैकिट शनिवार और रविवार को ही लिए जाएंगे। 
1. दिनेश गर्ग
जी.डी.सर्राफ, नया बाजार अजमेर मो. 9414004630
2. संजीव कुमार गर्ग
नुपुर लुब्रिकेंटस, गुजराती स्कूल के सामने, कचहरी रोड, अजमेर
        मो.9413570095
3. मोहिनी गुप्ता
रवि स्टूडियो, मार्टिंडल ब्रिज के पास, अजमेर मो. 9828143056
4. डेब्स फूडस ऑन लाइन फूड पैक
राम भवन के सामने रैम्बुल रोड, शास्त्री नगर अजमेर
मो. 9462604630
5. विपुल मेहता 
के.जे.मेहता एंड ब्रदर्स,मदार गेट, अजमेर मो. 9414708350
6. गणगौर पीजा पॉइंट
स्वामी कॉम्प्लेक्स के पास, इंडिया मोटर्स सर्किल, अजमेर मो. 9829070390
7. जकरिया गुर्देजी
ख्वाजा महल होटल, लंगार खाना गली, खादिम मोहल्ला, अजमेर मो.                  
        9829073492
8. श्रीमती ज्योति जैन
निदेशक-वृंदावन पब्लिक स्कूल, माकड़वाली रोड, अजमेर, मो. 9829071110

(एस.पी. मित्तल)  (21-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment