Saturday 8 April 2017

#2437
भारतीय सैनिकों की शाहदत को सलाम कर 9 अप्रैल को अजमेर में ख्वाजा की चौखट पर आएंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना। 
======================
यूं तो बांग्ला देश की पीएम शेख हसीना अनेक बार भारत के दौरे पर आ चुकी है, लेकिन इस बार यह पहला अवसर है जब शेख हसीना ने दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन शहीद सैनिकों के परिजन का सम्मान किया,जिन्होंने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हरा कर बांग्लादेश को आजाद करवाया। इसे पीएम नरेन्द्र मोदी का विजन ही कहा जाएगा कि 8 अप्रैल को दिल्ली के समारोह में शेख हसीना के हाथों ही हमारे शहीद सैनिकों के परिजन का सम्मान करवाया। मोदी ने शेख हसीना को यह अभास करा दिया कि हमारे सैनिकों की शाहदत की वजह से ही विश्व के मानचित्र पर बंगला देश का नाम आया है। 
इस अनेाखे समारोह में मोदी ने शेख हसीना की आंखें भी नम कर दी। मोदी ने जब कहा कि शेख हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीर्बुरहमान के साथ परिवार के 16 लोगों की हत्या किए जाने के बाद लम्बा संघर्ष कर शेख हसीना बांग्लादेश की पीएम बनी। मोदी ने जिस मार्मिक अंदाज में यह बात कही, तब शेख हसीना की आंखें नम थी। ऐसे माहौल के बाद ही 9 अप्रैल को शेख हसीना अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के लिए आ रही हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार शेख हसीना 9 अप्रैल को प्रात: 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से घूघरा स्थित हेलीपैड पर उतरेंगी और फिर सड़क मार्ग से दरगाह आएंगी।  शेख हसीना का 12:30 बजे वापस लौटने का कार्यक्रम है। दरगाह में कोई एक घंटे तक शेख हसीना रहेंगी। शेख हसीना के आने पर सम्पूर्ण दरगाह परिसर को खाली करवाया जाएगा। दरगाह की पंरपरा के अनुरूप शेख हसीना के आगमन पर दरगाह पर ढोल नगाड़े बजाए जाएंगे। प्रधानमंत्री के पद पर न रहते हुए भी शेख हसीना ख्वाजा साहब की दरगाह में आती रही हैं। जब उनके परिजन की हत्या की गई तब शेख हसीना दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी। इस नरसंहार के बाद शेख हसीना काफी दिनों तक अजमेर में भी रही। शेख हसीना के भारत दौरे का मकसद ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत करना भी होता है। बांग्लादेश में भी ख्वाजा साहब के मानने वालों की बहुत संख्या है। हालांकि अब बांग्लादेश में भी कट्टरवाद उभर रहा है। 
(एस.पी.मित्तल) (08-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment