Wednesday 19 April 2017

#2478
राजस्थान में वसुंधरा राजे भी हटवाएं लाल बत्तियां। मजदूर दिवस से मोदी सरकार में खत्म हो जाएगा वीआईपी कल्चर।
================
एक मई को जब देश दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जाएगा, तब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली केन्द्र सरकार में भी वीआईपी कल्चर खत्म हो जाएगा। 19 अप्रैल को मोदी सरकार की ओर से यह घोषणा की गई कि एक मई से केन्द्रीय मंत्री और अधिकारी अपने वाहनों पर लाल बत्ती नहीं लगा सकेंगे। पीएम मोदी पहले भी कई बार कह चुके हैं कि सत्ता में बैठे लोगों को वीआईपी कल्चर से दूर रहना चाहिए। लेकिन जो लोग राजस्थान में रहते हैं, उन्हें इस बात का अहसास है कि वसुंधरा राजे के मंत्रीमंडल में कैसे-कैसे घमंडी मंत्री शामिल हैं। जनता के वोट से पहले विधायक और फिर मंत्री बनकर जो सुविधाएं हासिल की है, उसका किस प्रकार से दुरूपयोग करते हैं। लाल बत्ती वाले सरकारी वाहन का उपयोग ऐसे करते हैं, जैसे इनके पिताजी अथवा दादाजी विरासत में देकर गए हो। जिस कार्यकर्ता के दम पर चुनाव जीतते हैं, वो कार्यकर्ता लाल बत्ती वाले वाहन में बैठने को तरस जाते हैं। चूंकि राजस्थान में भी भाजपा की सरकार है और अगले ही वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। अच्छा हो कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी यह घोषणा करें कि एक मई से उनके मंत्री और अधिकारी लाल बत्ती का उपयोग नहीं करेंगे। राजस्थान में तो अनेक मंत्री और विधायक अपने निजी वाहनों पर भी लाल बत्ती लगाकर इतराते हैं। कई जिलों में तो महिला विधायक के पति, पिता, भाई व बेटों ने लाल बत्ती की आड़ में आतंक का माहौल बना रखा है।
(एस.पी.मित्तल) (19-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

No comments:

Post a Comment