Friday 21 April 2017

#2486
राजस्थान में सीएम की भूमिका निभा रहे हैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी।
===========
 21 अप्रैल को जयपुर में प्रोपर्टी बाजार का उद्घाटन हुआ। इस समारोह के उद्घाटन के लिए आयोजकों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से आग्रह किया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने स्थान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष परनामी से उद्घाटन करवाने की सलाह दी। क्योंकि यह सलाह सीएम की ओर से दी गई, इसलिए आयोजकों को इसे स्वीकार करना ही पड़ा। इस समारोह में प्रदेश के यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी भी उपस्थित थे, लेकिन उनकी उपस्थिति सिर्फ एक अतिथि के तौर पर रही। परनामी ने अपने संबोधन में वैसे ही कहा जैसे सीएम राजे कहती हैं। परनामी का कहना रहा की प्रोपर्टी से जुड़े लोगों और बिल्डरों को सरकार की मंशा के अनुरूप काम करना चाहिए। सरकार चाहती है कि हर गरीब व्यक्ति को छत मिले। इसके अनुरूप सरकार ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू की है। बिल्डरों का यह दायित्व है कि वह इस योजना में गरीब लोगों को सस्ते मकान बनाकर उपलब्ध करवाएं। परनामी ने जिस अंदाज में अपनी बात कही, उससे साफ जाहिर हो रहा था कि वे प्रदेश में सीएम की भूमिका निभा रहे हैं। सब जानते हैं कि सीएम राजे का परनामी पर भरोसा है, जब कभी सीएम पर कोई आरोप लगते हैं तो उसका जवाब सीएम और सरकार की ओर से परनामी ही देते हैं। दो दिन पहले भी जब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी को लेकर राजे पर आरोप लगाए तो उसी दिन शाम को परनामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजे की ओर से जवाब दिए। इससे पहले भी धौलपुर राजघराने से जुड़ी संपत्तियों और अन्य मामलों में जब विपक्ष ने आरोप लगाए तो सीएम की ओर से परनामी ने ही जवाब दिए। असल में परनामी सीएम राजे का इशारा समझते हैं और उसी के अनुरूप प्रदेश अध्यक्ष की भी भूमिका निभा रहे हैं। 
(एस.पी.मित्तल) (21-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment