Friday 14 April 2017

#2460
धर्ममय हुआ अजमेर का माहौल। पुष्कर में भी बहेगी धर्म की गंगा। 
======================
पुरी पीठ के शंकराचार्य जगदगुरू स्वामी निश्चलानंदजी महाराज के आगमन पर अजमेर धर्ममय हो गया है। चारों तरफ शंकराचार्यजी की खुशबू फैली हुई है। शंकराचार्य 15 अप्रैल को तीर्थनगरी पुष्कर में धर्म की गंगा बहाएंगे। ब्रह चौक में उपस्थित श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद देंगे। पुष्कर में शंकराचार्यजी नगरपालिका के अध्यक्ष कमल पाठक के मेहमान हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार शंकराचार्यजी का दल 15 अप्रैल की शाम 4 बजे पुष्कर से रवाना होकर अजमेर में नौसर घाटी पर पहुंचेगा। यहां से दुपहिया और चौपहिया वाहनों की रैली से उन्हें सागर विहार स्थित समाजसेवी कालीचरण दास खण्डेलवाल के निवास पर बुलाया जाएगा। रैली मार्ग मित्तल अस्पताल, सिने वल्र्ड सिनेमा, बी.के. कौल नगर, फॉयसागर रोड स्थित विनायक ज्वैलर्स, ऋषि घाटी, आनासागर चौपाटी, वैशाली नगर पर जगह-जगह द्वार बनाए गए हैं। शंकराचार्यजी 16 अप्रेल को प्रात: 11 बजे सागर विहार में ही जिज्ञासा समाधान और शाम को 5 बजे पुष्कर रोड स्थित लालगढिय़ा समारोह स्थल पर धर्मसभा में भाग लेंगे। 17 अप्रेल को प्रात: 11 बजे जनाना अस्पताल के निकट भगवंत यूनिवर्सिटी के परिसर में युवा समागम को संबोधित करेंगे। शंकराचार्यजी के अजमेर प्रवास के दौरान एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित हंै। शंकराचार्यजी के तीन दिवसीय अजमेर प्रवास को धार्मिक दृष्टि में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अजमेर प्रवास को सफल बनाने के लिए सैंकड़ों कार्यकर्ता रात और दिन जुटे हुए हैं। धर्मसभा में महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। 
(एस.पी.मित्तल) (14-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment