Thursday 20 April 2017

#2482
व्यवहार में भी आम आदमी नजर आएं नेता और अफसर। राजस्थान में सीएम राजे की अच्छी पहल। 
==============
20 अप्रैल को रात 8:30 बजे जब मैं जीटीवी के राजस्थान न्यूज़ चैनल के न्यूज व्यूज के लाइव प्रोग्राम में भाग ले रहा था कि तभी चैनल के एंकर राहुल ने प्रोग्राम को बीच में रोकते हुए एक ब्रेकिंग न्यूज दी। राहुल का कहना रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार में लालबत्तियों पर जो प्रतिबंध लगाया है उसके अनुरूप राजस्थान में भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आदेश जारी किए हैं। अब कोई भी मंत्री अथवा अधिकारी सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती नहीं लगाएगा। 20 अप्रैल को जिन लोगों ने मेरा ब्लॉग पढ़ा, उन्हें जानकारी होगी कि मैंने मुख्यमंत्री राजे से यह आग्रह किया था कि केन्द्र की तरह राज्य में भी रोक लगाई जाए। मुझे इस बात का संतोष है कि की रात 8 बजे सरकार ने लालबत्ती हटाने का आदेश जारी कर दिया। नि:संदेह यह आदेश मुख्यमंत्री राजे की एक सकारात्मक पहल है। इस कदम की प्रशंसा की जानी चाहिए, लेकिन इसके साथ ही अब यह सवाल भी उठता है क्या मंत्री और अधिकारी अपने व्यवहार में भी कोई बदलाव लाएंगे। हम देखते हैं कि विधायक सांसद और मंत्रियों का व्यवहार कितना खराब होता है। अफसरों के कमरों के बाहर तो पीडि़त लोग खड़े ही रहते हैं, जब कभी किसी अधिकारी से मिलने का अवसर मिलता है तो उसकी कोई सुनवाई नहीं होती। यह माना जाता है कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, लेकिन हकीकत इसका उलटा होता है। पीएम मोदी और सीएम राजे ने नेताओं और अधिकारियों के सरकारी वाहनों की लालबत्ती हटवाकर यह प्रदर्शित किया है कि सब आम आदमी की तरह है। अच्छा हो नेता औरअफसर जनता की सेवा करें। 
(एस.पी.मित्तल) (20-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment