Wednesday 19 April 2017

#2476
किशनगढ़ रीको का एक्सईएन रिश्वत लेते गिरफ्तार। अजमेर के पंचशील में है आलीशान बंगला। 
=================
19 अप्रैल को अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखण्ड के रिको क्षेत्र के एक्सईएन राज्यवीर गुरदासानी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के पास ठेकेदार सीताराम गुप्ता ने शिकायत की थी कि स्ट्रीट लाइट के बिल को पास करने के लिए गुरदसानी 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत पर जयपुर की एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर गुप्ता को 10 हजार रुपए लेकर गुरुदासानी के पास भेजा। जैसे ही गुरदासानी ने रिश्वत ली, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। गुरदासानी रीको में ही जेईएन से पदोन्नत होकर एक्सईएन बने हैं। रिश्वतखोर गुरदासानी का अजमेर के पंचशील क्षेत्र में आलीशान बंगला है। किशनगढ़ की तरह एसीबी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में भी दो इंजीनियरों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
(एस.पी.मित्तल) (19-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment