Thursday 20 April 2017

#2481
क्या हनुमान बेनीवाल को मात देने के लिए वसुंधरा राजे ने की है डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात।
================= 
21 अप्रैल को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीणा समाज के दिग्गज नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की। इस मुलाकात के अनेक सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सब जानते हैं कि मीणा सीएम राजे के प्रबल विरोधी रहे हैं। कई बार मीणा ने सार्वजनिक मंच से राजे की कड़ी आलोचना की है। राजे की वजह से ही मीणा को भाजपा छोडऩी पड़ी थी, पिछले दिनों मीणा ने जाट समाज के दिग्गज नेता और नागौर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के साथ मिलकर वसुंधरा राजे के खिलाफ राजनीतिक मोर्चा भी खोला। बेनीवाल और मीणा ने मिलकर बड़ी-बड़ी रैेलियां की और राजस्थान के विकास में वसुंधरा राजे को बाधक बताया। हालांकि 21 अप्रैल की मुलाकात के बाद डॉक्टर मीणा ने कहा कि दौसा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए ही उन्होंने सीएम राजे से मुलाकात की थी, लेकिन राजनीति के जानकारों के गले, मीणा का यह बयान नहीं उतर रहा है। जानकारों की माने तो सीएम राजे ने बेनीवाल और मीणा के गठजोड़ को तोडऩे के लिए ही मीणा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के पीछे अगले वर्ष राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव भी हैं। माना जा रहा है कि भाजपा हाईकमान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगला विधानसभा का चुनाव भी राजे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। ऐसे में राजे भी अपनी ओर से कोई कसर छोडऩा नहीं चाहती हैं। राजे को यह पता है कि मीणा समुदाय में किरोड़ी लाल मीणा की अच्छी पकड़ है। यदि डॉक्टर किरोड़ी एक बार फिर भाजपा में शामिल होते हैं तो भाजपा को तो मजबूती मिलेगी ही, साथ ही बेनीवाल की स्थिति भी कमजोर होगी। सीएम राजे ने हाल ही में धौलपुर का उपचुनाव भी सभी को साथ लेकर जीता है। धौलपुर में जो सफलता मिली है, उससे राजे बेहद उत्साहित है। कहा जा रहा है कि इसी उत्साह में राजे ने डॉक्टर मीणा से मुलाकात की है। अब देखना होगा कि राजे और मीणा की इस मुलाकात पर हनुमान बेनीवाल की क्या प्रतिक्रिया आती है।
एस.पी.मित्तल) (20-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment