Monday 24 April 2017

#2495
तीन तलाक की शिकार राष्ट्रीय खिलाड़ी शुमायला की कोई मदद कर पाएंगे मोदी और योगी। 
=================================
देश के 10 बड़े अखबारों में शामिल पत्रिका के 24 अप्रैल के अंक में प्रथम पृष्ठ पर एक खबर प्रकाशित हुई है। इस खबर में यह बताया गया है कि नेट बॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी शुमायला जावेद ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि लड़की का जन्म हो जाने की वजह से उसके पति आजम अब्बास ने तलाक दे दिया। अब वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। अमरोहा निवासी पीडि़ता ने मोदी और योगी से कहा है कि देश में उनकी जैसी अनेक मुस्लिम महिलाएं हैं जो तीन तलाक की प्रथा से बेहद दु:खी हंै। ऐसी सभी महिलाओं की मदद मोदी और योगी को करनी चाहिए। पत्र में यह भी बताया गया है कि वह नेट बॉल की सात बार की चैम्पियन हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि इन दिनों तीन तलाक की प्रथा से पीडि़त सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं अपने दर्द को लेकर सामने आ रही हैं। अखबारों और न्यूज चैनलों पर ऐसी खबरों की बाढ़ सी आ गई है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या मुस्लिम समाज को तीन तलाक जैसे गंभीर मुद्दे पर विचार मंथन नहीं करना चाहिए? यह माना कि तीन तलाक मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, लेकिन जिस तरह से मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा सामने आ रही है, उसमें मुस्लिम विद्वानों और धर्म गुरुओं को भी पहल करनी चाहिए। महिला किसी भी समाज अथवा धर्म की हो, लेकिन यदि वह परेशान होती है तो ऐसे समाज पर प्रतिकूल असर पड़ता है। हालांकि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र पेश कर तीन तलाक को संविधान के अनुकूल नहीं माना है। इसको लेकर अनेक मुस्लिम संगठन केंद्र सरकार की आलोचना भी कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से पीडि़त मुस्लिम महिलाएं अब भारतीय संविधान के अनुरूप अदालतों में जा रही हैं, उससे भी मामले की गंभीरता का पता चलता है। मुस्लिम महिलाओं की यह भी शिकायत है कि जब वे अदालत में जाती हैं तो उनके पति किसी मौलाना अथवा मौलवी का तलाकनामा प्रस्तुत कर देते हैं, क्योंकि अदालतें भी ऐसे तलाकनामे को सही मान लेती हैं। इसलिए उन्हें भारतीय संविधान के मुताबिक अपने अधिकार नहीं मिलते हैं।
(एस.पी.मित्तल) (24-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

No comments:

Post a Comment