Tuesday, 11 April 2017

#2447
आखिर भीलवाड़ा में क्यों बंद कर दी गई इंटरनेट सेवाएं?
======================
11 अप्रेल को राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में जब हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा था कि तभी जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद शर्मा ने एक आदेश निकाल कर शहर की इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद करवा दिया। अचानक इंटरनेट बंद हो जाने से लोगों को भारी परेशानी हुई। बैंकों, सरकारी दफ्तरों, निजी संस्थानों आदि में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। लोगों के यह समझ में नही आया कि आखिर इंटरनेट को बंद क्यों किया गया? आम तौर पर कोई साम्प्रदायिक घटना होने पर इंटरनेट को बंद किया जता है। लेकिन 11 अप्रेल को पूरे भीलवाड़ा शहर में किसी भी स्थान पर साम्प्रदायिक विवाद अथवा तनाव नहीं हुआ। हिन्दुओं ने जहां हनुमान जन्मोत्सव मनाया तो वहीं मुसलमानों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के दामाद हजरत अली का जन्म दिन मनाया। हिन्दू और मुसलमानों के प्रतिनिधि भी मानते हैं कि 11 अप्रैल को भीलवाड़ा में कोई विवाद नहीं हुआ। भले ही कलेक्टर शर्मा ने सतर्कता के बतौर इंटरनेट को बंद करवाया हो, लेकिन इस फैसले पर पुलिस के अधिकारियों को भी आश्चर्य है। जानकारों की माने तो पुलिस ने ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं बनाई, जिसको पढ़कर कलेक्टर ने इंटरनेट को बंद करने का आदेश दिया। न तो पुलिस और न कलेक्टर के पास ऐसा कोई कारण है, जिसकी वजह से इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि 11 अप्रेल को जब सांगानेरी गेट के निकट से हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस में नारे लगाए जा रहे थे, तब किसी ने नारे लगाने वाले दो-तीन बच्चों को थप्पड़ मार दिए। हालांकि इस घटना की भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। प्रशासन का इतना ही कहना है कि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैले, इसलिए इंटरनेट को बंद करवाया गया है। सवाल उठता है कि बिना कारण के इंटरनेट बंद होने से लोगों को जो परेशानी हो रही है, उसका जिम्मेदार कौन है? आज आम व्यक्ति के लिए भी इंटरनेट बेहद जरूरी हो गया है। 
(एस.पी.मित्तल) (11-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

No comments:

Post a Comment