Tuesday 1 March 2016

मां भारती रक्षा मंच के कार्यकर्ता अब शादी समारोह में रखेंगे गऊ दानपात्र



--------------------------
अजमेर जिले में मां भारती रक्षा मंच से जुड़े सैकडों कार्यकर्ता अब अपने परिवार में होने वाली शादी के समारोह में गऊ दानपात्र भी रखेंगे। यह दानपात्र खासतौर से महिला संगीत के समारोह में रखा जाएगा। मंच से जुड़े किशनगढ़ निवासी लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने बताया कि हाल ही में उनके भांजे महेन्द्र दायमा के विवाह का संगीत समारोह हुआ। आमतौर पर यह देखा गया कि संगीत समारोह में परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में नोट लुटाते हैं। ऐसे सभी नोट डीजे अथवा ढोल वाला ले लेता है, जबकि ऐसे व्यक्तियों को पहले से ही किराए का भुगतान किया जाता है। भांजे के विवाह में यह प्रयोग किया कि महिला संगीत के समारोह में मंच पर गऊ दान पात्र रखा गया और परिवार के सभी सदस्यों से यह अपील की गई कि वे नोट लुटाने के बजाय इस दानपात्र में डालें। दानपात्र को लेकर डीजे वालों को कोई नाराजगी न हो इसके लिए सबसे पहले डीजे के मालिक से ही पचास रुपए की राशि दानपात्र में डलवाई गई। सोनगरा ने बताया कि समारोह की समाप्ति के बाद जब पात्र को खोला गया तो गौ माता के लिए सात हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि अब भविष्य में मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं के परिवार में जब भी कोई विवाह होगा तो महिला संगीत जैसे समारोह में गऊ दान पात्र रखा जाएगा।

 (एस.पी. मित्तल)  (28-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment