Saturday 1 April 2017

#2409
पीएम के स्वच्छ भारत मिशन का सपना अजमेर के पार्षद मोयल ने ऐसे पूरा किया।
=======================
पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने स्वच्छ भारत मिशन में घर-घर में शौचालय बनने का जो सपना संजोया है, उसे अजमेर के वार्ड नम्बर 51 के भाजपा पार्षद अनीश मोयल ने बड़े ही अनोखे तरीके से पूरा किया है। 1 अप्रैल को मोयल ने अपने वार्ड के राजेन्द्रपुरा स्थित साधु बस्ती के 19 घरों में बनाए गए शौचालयों का लोकार्पण किया। मोयल ने बताया कि उनका वार्ड शहर की घनी आबादी वाला है और सभी घरों में शौचालय बने हुए है, लेकिन साधु बस्ती ही एक मात्र ऐसी जगह थी, जहां के परिवारों के सदस्यों को खुले में ही शौच के लिए जाना पड़ता था। आबादी क्षेत्र होने के कारण बस्ती के आसपास सार्वजनिक शौचालय भी नहीं बन सकते थे। घर भी छोटे है इसलिए शौचालयों का निर्माण करना भी चुनौतीपूर्ण काम था। लेकिन समझाइश के बाद बड़ी मुश्किल से साधु समाज के परिवार घरों में शौचालय बनवाने के लिए तैयार हुए। लेकिन गरीब परिवारों का साफ कहना था कि शौचालय के निर्माण पर एक रुपया भी देने की स्थिति में नहीं है। मोयल ने बताया कि जब योजना बनाई गई तो शौचालय पर 20 हजार रुपए की लागत आंकी गई। चुनौती यह भी थी कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम से प्रति शौचालय 8 हजार रुपए की राशि ले ली जाएगी, लेकिन शेष 12 हजार रुपए एकत्रित करना मुश्किल भरा काम था। लेकिन इस मुश्किल को अजमेर के समाजसेवी सीताराम गोयल ने आसान कर दिया। गोयल ने 19 शौचालयों पर 12-12 हजार रुपए की राशि खर्च कर शौचालय बनवा दिए। मोयल ने बताया कि सेफ्टी टैंक के अभाव में घरों से निकलने वाली गंदगी को भी पाइप लाइन के जरिए सीवरेज लाइन से जोड़ा गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कलेक्टर गौरव गोयल ने भी माना कि घनी आबादी में एक साथ 19 शौचालय बनवाना मुश्किल कार्य था। लेकिन पार्षद मोयल की इच्छाशक्ति ने यह काम कर दिखाया। स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष अरविन्द यादव, भाजपा की प्रदेश कमेटी के सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने समारोह में उम्मीद जताई कि अब साधु बस्ती का कोई भी निवासी खुले में शौच नहीं करेगा।
एस.पी.मित्तल) (01-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

No comments:

Post a Comment