Tuesday, 28 July 2015

1008 शिवलिंगों पर 121 पंडित करेंगे गंगाजल से सहस्त्र धारा


(spmittal.blogspot.in)

आस्था का भी कोई जवाब नहीं।
29 जुलाई को फॉयसागर रोड स्थित हाथीखेड़ा क्षेत्र में बने ऐतिहासिक कोटेश्वर महादेव मंदिर में 1008 शिवलिंगों पर 121 पंडित सहस्त्रधारा करेंगे। इसके लिए हरिद्वार ऋषिकेश से गंगाजल का टेंकर मंगाया गया है। इस धार्मिक समारोह के आयोजक श्री विनायक ज्वैलर्स के नंद किशोर, राजेश और कमल सोनी ने बताया कि 29 जुलाई को प्रात: छह बजे विनायक पूजन के बाद दोपहर 12 से 3 बजे तक सहस्त्र धारा का रुद्राभिषेक होगा। सवा तीन बजे बाबा कोटेश्वर का शृंगार तथा भजन संध्या होगी। सायं 6 बजे महाआरती के बाद प्रसादी का कार्यक्रम है। राजेश सोनी ने बताया कि दिल्ली से कलाकार बुलाए गए हैं। इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षण रंग से सजाया गया है।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment