Friday 31 July 2015

भगवान राम और कृष्ण भी आए थे पुष्कर


(spmittal.blogspot.in)

राकेश भट्ट ने लिखी पौराणिक महत्त्व की किताब
आमतौर पर यही माना जाता है कि हिन्दुओं के पवित्र तीर्थ पुष्कर में सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी ने यज्ञ किया था और इसीलिए संसार का एक मात्र ब्रह्मा मंदिर पुष्कर में ही है। लेकिन अब युवा पत्रकार राकेश भट्ट ने एक ऐसी किताब लिखी है, जिसमें पौराणिक तथ्यों के आधार पर यह साबित किया गया है कि भगवान राम और श्रीकृष्ण भी पुष्कर की धरती पर आए थे।
पौराणिक महत्त्व वाली इस पुस्तक का विमोचन 31 जुलाई को पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के परिसर में प्रमुख साधू संतों द्वारा किया गया। पुस्तक के लेखक राकेश भट्ट ने बताया कि पुष्कर में ऐसे अनेक स्थान हैं, जो महाभारत और रामायण काल की घटनाओं से जुड़े हुए हैं। पुष्कर इस धरती पर अकेला ऐसा तीर्थ है, जो सतयुग में स्थापित किया गया था और आज भी अस्तित्व में है। सतयुग के हजारों तीर्थ लुप्त हो चुके हैं, पुष्कर के ऐतिहासिक,धार्मिक और पौराणिक महत्त्व को लेकर अब तक जो भी पुस्तकें प्रचलन में हैं, वे सभी ब्लैक एंड व्हाइट तथा बगैर फोटोग्राफ के है। जबकि मेरी पुस्तक में धार्मिक स्थलों का विस्तृत विवरण और रंगीन फोटो प्रदर्शित किए गए हैं। चौबीस कोसी परिक्रमा, आश्रम, 52 घाट आदि की विस्तृत जानकारी इस पुस्तक में उपलब्ध है। पुस्तक के माध्यम से देश-विदेशी से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक पुष्कर के महत्त्व को और अच्छी तरह जान सकेंगे।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment