Tuesday 21 July 2015

अमिताभ की पहल का स्वागत किया जाना चाहिए


(spmittal.blogspot.in)

सुपर स्टार अमिताभ बच्चन दूरदर्शन के किसान चैनल की ब्रांडिंग के लिए 6 करोड़ रुपए मेहनताना ले रहे हैं, इसको लेकर गत जुलाई को मैंने भी आलोचनात्मक ब्लॉग लिखा था। मीडिया में हुई आलोचना के बाद 17 जुलाई को अमिताभ ने सफाई दी है कि वे किसान चैनल के विज्ञापन के लिए दूरदर्शन से कोई मेहनताना नहीं ले रहे हैं। हालांकि द हिन्दू अखबार का दावा है कि उनके पास अमिताभ के एग्रीमेन्ट के सबूत हैं। मेरा ऐसा मानना है कि अब इस विवाद को आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है। हमें अमिताभ की इस पहल का स्वागत करना चाहिए और यह उम्मीद भी करनी चाहिए कि भविष्य में भी अमिताभ बच्चन सामाजिक सरोकारों से जुड़े विज्ञापनों का मेहनताना नहीं वसूलेंगे। भले ही मीडिया के दबाव से ही सही, एक अच्छा कार्य तो हुआ है।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment