Friday 17 July 2015

क्या वसुंधरा की वजह से मोदी सरकार की छवि खराब हो रही है।


(spmittal.blogspot.in)

राहुल गांधी ने भी उछाला वसुंधरा-ललित का रिश्ता।
17 जुलाई को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उधर लंदन में ललित मोदी रिमोट का बटन दबता है और इधर राजस्थान सरकार कूदने लगती है। राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार को भगोड़ा ललित मोदी ही चला रहा है। ललित मोदी और वसुंधरा के बीच कारोबारी रिश्ते हैं। राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि आखिर पीएम नरेन्द्र मोदी वसुंधरा-ललित मोदी के गठजोड़ पर कार्यवाही क्यों नहीं करते हैं। राहुल ने जिस अंदाज में बात की, उससे प्रतीत होता है कि 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद सत्र में इस मुद्दे को लेकर हंगामा होगा। कांग्रेस पहले ही धौलपुर के महल और ललित मोदी से 11 करोड़ रुपए लेने को लेकर वसुंधरा राजे पर हमला कर चुकी है। इसलिए सवाल उठता है कि क्या वसुंधरा की वजह से नरेन्द्र मोदी की सरकार की छवि खराब हो रही है? गंभीर बात यह है कि अब तक जो भी आरोप लगे हैं, उनका जवाब स्वयं वसुंधरा राजे ने नहीं दिया है।
अब राहुल भी चले मोदी की राह पर
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने जो हमलावर शैली अपनाई थी, वैसी ही 17 जुलुाई को जयुपर में राहुल गांधी ने प्रदर्शित की। उन्होंने मोदी को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि देश की जनता की मदद से कांग्रेस पार्टी मोदी का 56 इंच का सीना छह माह में 5.6 इंच का कर देगी। राहुल ने भाजपा शासित सरकारों को घोटालों की सरकार कहा। सवाल उठता है कि जिस राहुल गांधी की यूपीए सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी। उन राहुल की आवाज अचानक इतनी बुलंद कैसे हो गई? संभवत: इसके दो कारण है। एक  यूपीए के भ्रष्टाचारियों पर आज तक भी कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि बार-बार कहा गया था कि दामाद जी की जगह तो जेल में है। ऐसा शो किया गया जैसे दामाद जी ने राजस्थान और हरियाणा को लूट लिया। आज उन्हीं दामाद जी का साला नरेन्द्र मोदी जैसे पीएम के सीने को 56 के बजाए 5.6 इंच का करने की धमकी दे रहा है। दूसरा यह है कि कंपनियां बनाकर जो लूटपाट की, वो ही लूटमार अब एनडीए की सरकार में हो रही है। इसका ताजा उदाहरण ललित मोदी और वसुंधरा राजे की कंपनियों में हुआ करोड़ों का लेन-देन है। यही वजह है कि अब राहुल गांधी अपने साथ सवा सौ करोड़ देशवासियों की ताकत बता रहे हैं। यह तब है कि जब संसद में राहुल के पास 44 सांसद हैं। जिन राहुल गांधी को बचाव की मुद्रा में होना चाहिए था, वो राहुल अब सीधे पीएम को चुनौती दे रहे हैं।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

No comments:

Post a Comment