Friday 3 July 2015

भस्मासुर ललित मोदी के ट्वीट से राजस्थान के राजनेता और आईएएस-आईपीएस में घबराहट। चीयर्स गल्र्स के साथ हो सकते हैं फोटो।


(spmittal.blogspot.in)

रोजाना ट्वीट कर देश की राजनीति में हंगामा मचाने वाले क्रिकेट के भस्मासुर ललित मोदी की वजह से राजस्थान के राजनेता और आईएएस-आईपीएस इन दिनों घबराए हुए हैं। न जाने कब ललित मोदी लंदन से उनके बारे में कोई ट्वीट कर दें। प्रदेश के जिन नेताओं और अफसरों ने ललित मोदी की कॉकटेल वाली संस्कृति का आनंद लिया है, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि आईपीएल मैचों के बाद लेट नाइट होने वाली पार्टियों में क्या-क्या होता था। वसुंधरा राज के पहले शासन में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष रहते हुए मोदी ने जयपुर में आईपीएल के अनेक मैच करवाए। वसुंधरा के राज में कोई डर तो था नहीं, इसलिए मैच के बाद पांच सितारा होटलों में लेट नाइट पार्टियां जम कर होती थीं। इन पार्टियों के पास के लिए बड़े-बड़े नेता, अफसर, उद्योगपति लालायित रहते थे। ललित मोदी एक मात्र ऐसे शख्स थे जो चाहे जिस को रंगीन पार्टी का पास दे सकते थे। कहने की जरुरत नहीं कि ऐसी पार्टियों में देशी-विदेशी लड़कियां शराब के पैग के साथ डांस करती थीं। कहने को तो चीयर्स गल्र्स थीं, लेकिन डांस के बाद ऐसी लड़कियां क्रिकेटरों और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ भी चली जाती थीं। ऐसी सभी पार्टियों की वीडियोग्राफी भी ललित मोदी करवाते थे। ललित मोदी को क्रिकेट के भस्मासुर इसलिए कहा जा रहा है कि उस वीडियोग्राफी के फुटेज से किसी भी व्यक्ति की इज्जत को मिट्टी में मिलाया जा सकता है। राजस्थान के जो राजनेता और अधिकारी लेट नाइट पार्टियों में शामिल हुए हैं, उन्हें अब इसी बात का डर है कि कहीं ललित मोदी किसी दिन पार्टियों के फुटेज ट्वीट न कर दें। चूंकि लंदन और भारत के समय में 10-12 घंटे का अंतर है, इसलिए घबराए हुए लोग सुबह उठते ही टीवी चैनलों को देखकर मोदी के ट्वीट के बारे में जानकारी लेते हैं। मोदी कई बार कह चुके हैं कि प्रभावशाली लोगों की इज्जत भस्म करने के लिए उनके पास बहुत सारा बारुद हैं। अभी हाल ही में जब भाजपा सांसद वरुण गांधी के लिए ट्वीट किया तो मोदी ने कहा कि मेरे पास बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है। वरुण गांधी को मानना पड़ा कि लंदन में भस्मासुर से मुलाकात की थी। ललित मोदी राजस्थान से तो इतने खफा है कि वे ऑडियो रिकॉर्डिंग नहीं, बल्कि वीडियो की फुटेज जारी करेंगे। अंदाजा लगाया जा सकता है कि लेट नाइटपार्टी के फुटेज जारी होंगे, तो संबंधित नेताओं और अफसरों का क्या होगा। जानकारों की माने तो पार्टियों में शामिल होने वाले नेताओं और अफसरों ने वीडियोग्राफी की कॉपी तलाशने का काम भी शुरू कर दिया है, ताकि पार्टियों में खुद की स्थिति को देखा जा सके। लेकिन वीडियो सीडी लेना इतना आसान नहीं है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जयपुर प्रभावशाली लोगों को ब्लैकबेरी मोबाइल, विदेशी अटैची, हाथ घड़ी आदि कीमती सामग्री भी बांटी गई है। इन सामग्री को लेने वालों में बड़े समूहों के पत्रकार भाई भी शामिल हैं।
संसद सत्र में खिलेंगे गुल
संसद का वर्षाकालीन सत्र आगामी 23 जुलाई से शुरू हो रहा है। सत्र के शुरू होने से पहले भस्मासुर मोदी कई गुल खिला सकते हैं। इसको लेकर राजस्थान की भाजपा सरकार भी घबराई हुई है। कांग्रेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और सीएम वसुंधरा राजे ने इस्तीफा नहीं दिया तो संसद नहीं चलने दी जाएगी।
(एस.पी. मित्तल) M-09829071511

No comments:

Post a Comment