(spmittal.blogspot.in)
राजस्थान में सत्तारुढ़ भाजपा के जिलाध्यक्षों को भी कलेक्टर और एसपी की कान्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है। यह कॉन्फ्रेंस 24 जुलाई को जयपुर में होगी। सीएम वसुंधरा राजे को हटाए जाने की अटकलों के बीच कलेक्टर एसपी की कॉन्फ्रेंस में पार्टी के जिलाध्यक्षों को बुलाने का राजनीतिक दृष्टि में महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। राजे पर यह आरोप लगते रहे हंै कि वे संगठन को कोई महत्त्व नहीं देती हैं। इन आरोपों को प्रभावहीन करने के लिए ही पार्टी के जिलाध्यक्षों को कलेक्टर, एसपी के साथ बैठाया जा रहा है। स्वाभाविक है कि पार्टी के जिलाध्यक्ष सरकार के इस रवैये से खुश होंगे। भले ही अपने जिलों में कलेक्टर एसा.पी भाजपा के अध्यक्षों को कोई महत्त्व नहीं देते हो, लेकिन 24 जुलाई को ऐसे जिलाध्यक्ष अपने जिले के एस.पी. कलेक्टर के साथ ही बैठेंगे। जानकारों के अनुसार कलेक्टर, एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में चुनिंदा भाजपा अध्यक्षों को बोलने का अवसर भी दिया जाएगा।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511
Wednesday, 15 July 2015
कलेक्टर-एसपी के साथ बैठेंगे भाजपा के जिलाध्यक्ष
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment