8 दिसम्बर को अजमेर जिला परिषद के 32 वार्डों के चुनाव परिणाम भी घोषित हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वार्डों में भाजपा की तथा 11 वार्डों में कांग्रेस की जीत हुई है। ऐसे में भाजपा का जिला प्रमुख बनना तय है। इस बार अजमेर के जिला प्रमुख का पद आरक्षित नहीं है। इसलिए सामान्य वर्ग का पुरुष भी जिला प्रमुख बन सकता है। भाजपा में जिला प्रमुख के अधिकांश दावेदार वार्ड सदस्य का चुनाव जीत गए हैं। इनमें श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, पुखराज पहाडिय़ा, महेन्द्र सिंह मझेवला, श्रवणसिंह रावत आदि शामिल हैं, वहीं भाजपा के ओबीसी मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकश भडाना को हार का सामना करना पड़ा है। जिला परिषद के वार्ड संख्या 30 से भाजपा के श्रवणसिंह रावत की जीत का श्रेय भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत को जाता है। विधायक रावत की पहल पर ही श्रवण सिंह को ऐन मौके पर भाजपा में शामिल किया गया था। जबकि भाजपा के राजेन्द्र रावत ने कांग्रेस से उम्मीदवारी हासिल कर ली, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। भाजपा के विजय उम्मीदवार दिलीप पचार, चुकी देवी, राजेन्द्र बागड़ी, रुकमा देवी, कैलाशचंद, मीरा कंवर, हगामीलाल, खुशीराम, दिनेश कुमार, सीताराम कुमावत, शीला, इन्द्रा, नाथूलाल, गणेश, सुमन कंवर, गोरा देवी, शिवराम भील हैं। इसी प्रकार कांग्रेस के विजय उम्मीदवार पांची देवी, परमेश्वरी देवी, साबरा बानो, काली देवी, कांता देवी, मंजू देवी, रोहित कुमार, सुरज्ञान सिंह, जगदीश चौधरी, किरण रायपुरिया व श्रीलाल हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (08-12-2020)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment