Tuesday 1 December 2020

कोटा में किरण माहेश्वरी के साथ ही संक्रमित हुए थे भाजपा के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बीपी सारस्वत। जोधपुर के एम्स अस्पताल में इलाज के बाद अब अजमेर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं सारस्वत। पर अभी भी कमजोर।

एक दिसम्बर को उदयपुर में भाजपा विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर लोकसभा के अध्यक्ष और कोटा के सांसद ओम बिरला एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया भी उपस्थित रहे। कोरोना संक्रमण के कारण श्रीमती माहेश्वरी का 29 नवम्बर की रात को दिल्ली स्थित मैदांता अस्पताल में निधन हो गया था। मालूम हो कि श्रीमती माहेश्वरी कोटा नगर निगम के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों का समर्थन करने के लिए 26 अक्टूबर को कोटा पहुंची थी। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद जब 27 नवम्बर को तबीयत नासाज लगी तो श्रीमती माहेश्वरी ने तत्काल चिकित्सक को बुलवा कर जांच करवाई। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने श्रीमती माहेश्वरी को तत्काल कोटा छोडऩे और कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। इस पर श्रीमती माहेश्वरी तुरंत अपने गृह जिले उदयपुर पहुंची और गीतांजलि अस्पताल में भर्ती हो गई। जब श्रीमती माहेश्वरी का स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर उन्हें उदयपुर से एयरलिफ्ट करवाकर दिल्ली के मैदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 29 नवम्बर की रात को निधन हो गया। श्रीमती माहेश्वरी के साथ ही भाजपा के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और अजमेर देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत भी कोटा में भाजपा का प्रचार करने गए थे। सारस्वत ने भी श्रीमती माहेश्वरी के साथ ही कोटा में डॉक्टर से स्वास्थ्य की जांच करवाई थी। डॉक्टर की सलाह पर ही सारस्वत ने भी कोटा छोड़ दिया और जोधपुर स्थित एम्स में भर्ती हो गए। प्रो. सारस्वत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही। सारस्वत 12 नवम्बर तक एम्स में भर्ती रहे और इन दिनों अजमेर स्थित आवास पर प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना वायरस का सारस्वत पर इतना तगड़ा प्रहार रहा कि वे अभी तक भी सामान्य नहीं हो सके हैं। एक माह बाद भी सारस्वत दोबारा से राजनीतिक गतिविधियां शुरू नहीं कर सकें हैं। सारस्वत कमजोरी महसूस कर रहे हैं। चिकित्सकों की सलाह पर सारस्वत फिलहाल किसी से भी नहीं मिल रहे हैं। अलबत्ता मोबाइल नम्बर 9414007655 पर सारस्वत से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा सकती है। सारस्वत ने माना कि कोटा के नगर निगम के चुनाव में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो सका। S.P.MITTAL BLOGGER (01-12-2020) Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9509707595 To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment