Saturday, 12 December 2020

अजमेर में भंवर सिंह पलाड़ा का हिंदुत्व अब उद्धव ठाकरे जैसा होगा।आखिर भाजपा से छीन ही लिया जिला प्रमुख का पद।जिला प्रमुख के चुनाव में बागी श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा को वोट देने वाले भाजपा के वार्ड सदस्य खुशीराम वैष्णव का सनसनी खेज वीडियो सामने आया।

श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने अजमेर जिला परिषद के वार्ड सदस्य का चुनाव तो भाजपा के चुनाव चिन्ह पर जीता, लेकिन जिला प्रमुख पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर श्रीमती पलाड़ा ने बागी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया और 32 में से 23 वोट हासिल कर जिला प्रमुख का पद भाजपा से छीन लिया। यह तब हुआ जब भाजपा के 21 सदस्य थे। सब जानते हैं कि श्रीमती पलाड़ा के पीछे उनके पति भंवर सिंह पलाड़ा की रणनीति रहती है। श्रीमती पलाड़ा पूर्व में भी जिला प्रमुख और मसूदा की विधायक रह चुकी हैं। श्रीमती पलाड़ा को दूसरी बार जिला प्रमुख बनवाने में पलाड़ा की ही तगड़ी रणनीति रही है। अजमेर जिले में पलाड़ा को हिंदुत्व का चेहरा माना जाता रहा। हिंदुत्व को लेकर पलाड़ा ने जो निडरता दिखाई उसकी वजह से राष्ट्रीय स्वयं सेवक वाले भी पलाड़ा के कायल रहे। संघ के दिग्गज प्रचारक भी पलाड़ा के प्रशंसक रहे। चीता-मेहरात बहुल्य वाले विधानसभा मसूदा क्षेत्र के लोग जानते हैं कि पलाड़ा दम्पत्ति के कारण मसूदा में हिंदुत्व का परचम कैसे और कितना फहरा। भंवर सिंह पलाड़ा धर्मपरायण होने की वजह से मसूदा विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह शिव मंदिर बनाए गए। श्रीमती पलाडा ने 2018 में भी मसूदा से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, तब हार का एक कारण पलाड़ा की सख्त छवि भी रही। पलाड़ा का हिन्दुत्व का चेहरा वैसा ही रहा, जैसा मुम्बई में शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे का। लेकिन अब भाजपा ने ठाकरे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी की मदद से मुख्यमंत्री बन गए। पलाड़ा ने भी कांग्रेस की मदद से जिला प्रमुख का पद हासिल कर लिया। अब कांग्रेस कीमत तो वसूलेगी ही। जब पलाड़ा कांग्रेस की मदद से जिला प्रमुख बने हैं, तब देखना होगा कि पलाड़ा का हिन्दुत्व का चेहरा कैसा होगा? क्या पलाड़ा पहले की सभाओं में अपनी सोच प्रकट कर सकेंगे? फिलहाल पलाड़ा ने अपनी रणनीति से भाजपा जैसी दिग्गज और मजबूत पार्टी को पटखनी दे दी है, लेकिन आने वाले दिनों में पता चलेगा कि पलाड़ा कांग्रेस के साथ कैसे निभाते हैं। अलबत्ता फिलहाल पलाड़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार जता दिया है। अब पलाड़ा कांग्रेस शासन का भी सुख प्राप्त करेंगे। यानि तीन वर्ष तक अजमेर जिला परिषद में वो ही होगा जो पलाड़ा चाहेंगे। अब जिला परिषद की बैठकों में रघु शर्मा, प्रमोद जैन भाया जैसे कांग्रेसी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। पलाड़ा पर भले ही भाजपा से धोखेबाज़ के आरोप लगे लेकिन पलाड़ा परिवार ने पांच साल सरकारी सुख सुवधिा का जुगाड़ कर लिया है। राजनीति में चमत्कार को ही नमस्कार किया जाता है। अजमेर जिले में पिछले दो वर्ष से पलाड़ा दूसरे बड़े भाजपा नेता है जिन्होंने पार्टी से बगावत की है। इससे पहले गत विधानसभा चुनाव में सुरेश टाक ने निर्दलीय चुनाव लड़कर किशनगढ़ के विधायक का पद हासिल कर लिया था।
सनसनी खेज वीडियो:
जिला प्रमुंख और उपजिला प्रमुख के चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद अब 12 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद के वार्ड संख्या 18 के भाजपा सदस्य खुशीराम वैष्णव का वीडियो सामने आया है। वैष्णव ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने उन्हें भंवर सिंह पलाड़ा के बाड़े में बंद करवाया। वैष्णव का कहना रहा कि विनायका ने केकड़ी क्षेत्र के चारों भाजपा सदस्यों को पलाड़ा के पास भेजा। तब यह कहा गया कि यह भाजपा की बाड़ा बंदी है। वहीं विनायका ने आरोप लगाया कि पार्टी में मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंदी मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख के चुनाव से पहले खुशीराम वैष्णव मेरे पास आए थे और कहा कि भंवर सिंह पलाड़ा मुझे उपजिला प्रमुख बना रहे हैं। चूंकि पलाड़ा भी भाजपा में ही है। इसलिए मैं उनके पास जा रहा हूं। विनायका ने कहा कि वैष्णव उपजिला प्रमुख बनने की लालच में पलाड़ा के पास गए थे। मैंने तब भी कहा था कि संगठन के साथ कोई धोखेबाजी नहीं करना। लेकिन वैष्णव ने जिला प्रमुख के चुनाव में अपना वोट भाजपा के उम्मीदवार महेन्द्र सिंह मझेवला को नहीं दिया, यदि वैष्णव की वफादारी भाजपा के साथ होती तो जिला प्रमुख के चुनाव में भाजपा उम्मीदवर को वोट देते। असल में वैष्णव ने पहले ही सौदेबाजी कर ली थी। जिला प्रमुख पद के मतदान के समय मैंने और भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत दोनों ने वैष्णव से भाजपा को वोट देने की अपील की थी। वैष्णव ने मेरे विरुद्ध जो आरोप लगाए हैं, वे पूरी तरह झूठे हैं। विनायका ने कहा कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद के 6 वार्ड आते हैं। इनमें से पांच वार्डों में भाजपा उम्मीदवारों की जीत हुई है तथा 3 पंचायत समिति में से दो में भाजपा के प्रधान बने हैं। केकड़ी में भाजपा की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (12-12-2020)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511 

No comments:

Post a Comment