Monday, 28 December 2020

दैनिक भास्कर के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी बन गए और विरोधियों की इच्छा भी पूरी हो गई।

27 दिसम्बर को अजमेर जिले के पत्रकारों की प्रतिनिधि संस्था अजयमेरु प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। इन चुनावों में दैनिक भास्कर के अजमेर संस्करण के संपादक डॉ. रमेश अग्रवाल का निर्वाचन हुआ। आमतौर पर प्रेस क्लब में आपसी सहमति से अध्यक्ष और पदाधिकारियों का चयन होता रहा। लेकिन इस बार क्लब के कुछ सदस्य चाहते थे कि अध्यक्ष और पदाधिकारियों का चयन मतदान की प्रक्रिया से हो। मतदान की प्रक्रिया भी पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। ऐसा न हो कि साधारण सभा में हाथ उठाकर अध्यक्ष के बारे में राय जान ली जाए। चुनाव बकायदा मतपत्र से होना चाहिए। मतपत्र पर नंबरों का अंकन भी नहीं हो। मतदान के बाद यह भी पता न चले कि किस सदस्य ने किसे वोट दिया है। हालांकि अधिकांश सदस्य मतदान की प्रक्रिया को टालना चाहते थे। लेकिन जब क्लब में दो गुट बन ही गए तो फिर मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उप निदेशक (जनसंपर्क) राजेन्द्र गुप्ता  और अनुभाग अधिकारी अनिल राका व शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान प्रक्रिया में 92 मतदाताओं में से 91 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. अग्रवाल को 66 वोट मिले वहीं अनके प्रतिद्वंदी नरेश राघानी को 25 मत प्राप्त हुए। चुनाव परिणाम के अनुसार राजेन्द्र गुंजल महामंत्री, प्रताप सनकत, विक्रम सिंह बेदी उपाध्यक्ष, राजकुमार पारीक सचिव, सत्यनारायण जाला कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसी प्रकार सूर्य प्रकाश गांधी, धर्मेन्द्र प्रजापति, पंकज यादव, बलदेव चौधरी, सुमन शर्मा, जीएस बिरदी, अकलेश जैन, सुधीर मित्तल, कमल वरियानी और दिनेश पाराशर कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए। इन चुनावों में भले ही विरोधी गुट को सफलता न मिली हो, लेकिन उनकी चुनाव करवाने की इच्छा पूरी हो गई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अब सभी सदस्य मिलकर क्लब के विकास में अपना योगदान देंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि अजयमेरु प्रेस क्लब देश के उन चुनिंदा पत्रकारों में से एक है,जहां शराब के सेवन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मोबाइल नम्बर 9672913168 पर डॉ. रमेश अग्रवाल को बधाई दी जा सकती है। इस नम्बर पर वाट्सएप और एसएमएस के जरिए भी शुभकामनाएं दी जा सकती है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (28-12-2020)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511

No comments:

Post a Comment