निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पंद्रह सालों से एक ही छत के नीचे समस्त सुपरस्पेशियलिटी जैसे हृदय रोग, कैंसर रोग, गुर्दा रोग, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो फिजीशियन, पथरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग एवं गेस्ट्रोएण्ट्रोलॉजी आदि भरोसेमंद चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है। हॉस्पिटल के दक्ष एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं। निदेशक मनोज मित्तल ने कहा कि मित्तल हॉस्पिटल ने कोविड-19 के दौर में विषम हालात होने के बावजूद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हार्ट अटैक व हार्ट फेल्योर के अनेक मरीजों को उपचार लाभ पहुंचाया है। हॉस्पिटल में कोविड-19 गाइड लाइन का पूर्ण पालन करते हुए रोगियों के सभी तरह ऑपरेशन जिनमें कार्डियक सर्जरी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, कैंसर सर्जरी, स्पाइन व न्यूरो सर्जरी, डायलिसिस, पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग से संबंधित सर्जरी शामिल हैंए निरंतर की जा रहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी मित्तल अस्पताल के प्रबंधक जनसंपर्क संतोष गुप्ता से उनके मोबाइल नम्बर 9116049809 पर ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (22-12-2020)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment