13 अक्टूबर को अजमेर के युवा समाजसेवी मनीष गोयल अपने भाई राहुल गोयल के साथ मेरे दफ्तर आए। गोयल बंधु अपने साथ एक फ्लैक्स भी लाए, जिसमें पाक्षिक अखबार साथी आपके साथ में प्रकाशित खबरें अंकित की गई। दोनों से मुझे से आग्रह किया कि इस पोस्टर का विमोचन मैं करुं। मैंने पूछा कि आपके अखबार के पोस्टर का विमोचन मुझ से क्यों करवा रहे हो, तो गोयल बंधुओं ने कहा कि हम आपको अपने अखबार का प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं। इस जवाब पर मुझे अचरज हुआ, क्योंकि मैंने कभी सारथी आपके साथ अखबार में कोई सहयोग नहीं किया। गोयल बंधुओं का कहना रहा कि आपने भले ही कोई सहयोग न किया हो, लेकिन आप प्रतिदिन जो ब्लॉग लिखते हैं उसी से प्रेरित होकर हमने अपने अखबार का सोशल मीडिया पर एक पेज बनाया है। सारथी आपके साथ डॉट पेज पर प्रतिदिन खबरें पोस्ट की जा रही है। पिछले एक वर्ष में हमारे अखबार का पेज पांच लाख लोगों के पहुंच गया है। कोरोना काल में जब अजमेर में भी लॉकडाउन हुआ तब जिला और पुलिस प्रशासन की खबरों को प्रमुखता के साथ पोस्ट किया। हमारी खबरों की वजह से झूठी खबरों पर भी रोक लगी। अब हमारे अखबार के पेज की खबरों का पाठकों को रोजना इंतजार होता है। आज भी हम आपके ब्लॉग से प्रेरत होकर अपना काम मुस्तैदी के साथ करते हैं। इससे हमारे अखबार का प्रचार प्रसार हो हुआ ही साथ ही समाज में हमें मान सम्मान भी मिला। जब हमारी खबरें पांच लाख लोगों तक पहुंची है तब हम और अधिक तत्परता से काम कर रहे हैं। समाज सेवा और पत्रकारिता से जुड़े हमारे इस काम में परिवार के सदस्य जय गोयल का भी सहयोग रहता है। गोयल बंधुओं के प्रयासों से एक बात तो यह स्पष्ट यदि कोई व्यक्ति पाक्षिक अखबार निकालता है तो वह सोशल मीडिया के दम पर समाज में अपनी पहचान बना सकता है। दैनिक पत्रों के शृंखलाबंद प्रकाश से छोटे अखबार का महत्व समाप्त हो गया था, लेकिन गोयल बंधुओं ने स्वयं को समाज और तकनीक के साथ बदला और समाज में अपनी पहचान बनाई। मनीष गोयल समाज सेवा का कार्य भी करते हैं। गौशालाओं में चारा उपलब्ध करवाने में गोयल बंधुओं की महत्ती भूमिका है। गूगल प्लेट फार्म से जुड़े अपने पेज के माध्यम से मनीष गोयल सामाजिक गतिविधियों का प्रचार भी करते हैं। पत्रकारिता से कमाने का कोई उद्देश्य नहीं है, सिर्फ समाजसेवा का ही उद्देश्य है। मनीष गोयल की इन उपलब्धियों के लिए मोबाइल नम्बर 9928086468 पर उन्हें बधाई दी जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (14-12-2020)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511
No comments:
Post a Comment