Saturday 14 November 2015

60 वर्ष के पशुपालकों को मिलेगी 200 रुपए की पेंशन



सहकारिता के क्षेत्र में चलने वाली अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने घोषणा की है कि जिन पशुपालकों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है उन सभी को दो सौ रुपए की प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन अजमेर डेयरी से जुड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से जुड़े पशुपालकों को ही मिलेगी। 14 नवम्बर को पटेल मैदान पर कोई दस हजार दुग्ध उत्पादकों का महाकुंभ आयोजित हुआ। इस महाकुंभ में चौधरी ने माना कि वर्तमान दौर में पशुपालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अजमेर ऐसा है जहां दूध का खरीद मूल्य सबसे ज्यादा है। उपभोक्ताओं को भी मात्र 34 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से दूध बेचा जा रहा है। महाकुंभ में केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री सांवरलाल जाट, स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, विधायक भागीरथ जोशी, सुरेश रावत आदि ने भी विचार प्रकट किए।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment