Monday 9 November 2015

सोनिया गांधी के निर्देश पर हुई थी आसाराम बापू की गिरफ्तारी



नेशनल हेराल्ड की जायदाद को लेकर सोनिया गांधी पर मुकदमा करने वाले मशहूर वकील सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि सोनिया गांधी के निर्देश पर ही कांग्रेस के पिछले शासन में आसाराम बापू को गिरफ्तार किया गया था। 9 नवम्बर को जोधपुर की जेल में आसाराम बापू से मिलने के बाद स्वामी ने कहा कि मैं शुरू से ही कह चुका हूं कि बापू जी पर बोगस केस लगाया गया है। बापू निर्दोष हैं। दीपावली के बाद मैं फिर जोधपुर आऊंगा और अदालत में पैरवी कर बापू जी जमानत करवाऊंगा। सोनिया गांधी की वजह से बापूजी पिछले ढाई वर्ष से जोधपुर की जेल में बंद हैं। मुकदमे की सुनवाई के दौरान पुलिस के कई गवाहों ने बापू को निर्दोष माना है। उन्होंने कहा कि एक षडयंत्र के तहत बापू को फंसाया गया है। इससे बापू के लाखों भक्तों की भावनाएं आहत हुई है। मालूम हो कि एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में बापू को गिरफ्तार किया गया था। बापू के भक्त शुरू से ही कह रहे हैं कि वे निर्दोष हैं। बुजुर्ग आसाराम एक नाबालिक से बलात्कार कर ही नहीं सकते।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment