Saturday 21 November 2015

क्या न्यूज चैनलों को आतंकवादियों के धमकी भरे वीडियो दिखाने चाहिए



इन दिनों अनेक न्यूज चैनलों पर आतंकवादियों के धमकी भरे वीडियो दिखाए जा रहे हैं। कभी तालिबान, कभी अलकायदा तो कभी आईएस के आतंकवादी हमले करने की धमकी दे रहे हैं। पहले तो नकाबपोश आतंकी धमकी देते थे लेकिन ताजा मामलों में देखा गया है कि आतंकी अपने हाथ में बंदूक लेकर अपना चेहरा भी दिखा रहे हैं। खुले आम यह बताया जा रहा है कि किन-किन देशों में आतंकी हमले होंगे। सवाल उठता है कि जब पूरी दुनिया दहशत के माहौल में है तब न्यूज चैनलों पर ऐसे धमकी भरे वीडियो दिखाए जाने चाहिए? माना कि मीडिया को पूर्ण आजादी होनी चाहिए, लेकिन यदि मीडिया आजादी की आड़ में दहशत का माहौल बनाए तो फिर उस पर अंकुश तो लगना ही चाहिए। इंटरनेट के युग में आतंकवादी अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं। चैनल वाले सोशल मीडिया से ही वीडियो चुरा कर चैनलों पर दिखाते हैं। इससे यह भी पता नहीं चलता कि वीडियो किस स्थान पर बनाया गया है तथा धमकी देने वाले आतंकी कहां पर हैं लेकिन ऐसे वीडियो से दहशत जबरदस्त हो जाती है। अब तो यहां तक कहा गया है कि आईएस के खूंखार आतंकी बगदादी के पास रासायनिक हथियार पहुंच गए हैं। ऐसे में धमकियों की गंभीरता और बढ़ रही है। अभी हाल ही में फ्रांस में हुए आतंकी हमले के बाद माहौल कुछ ज्यादा ही तनावपूर्ण हो गया है। जहां यूरोप के देश आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे है वहीं ऐसे संगठनों के नेताओं ने बूरे परिणाम भुगतने की बात कही है। यूरोप के अनेक देशों के नागरिक ऐसी धमकियों से भयभीत भी हैं। 20 नवम्बर को माली की एक होटल में जिस तरह पर्यटकों को बंधक बनाया गया उससे तो माहौल  कुछ ज्यादा ही खराब हुआ है। असल में आतंकियों के खिलाफ जब-जब सख्त कार्यवाही की गई, तब-तब हालात बिगड़े है, लेकिन यह भी सही है कि आतंकवादी घटनाएं वर्ष भर होती रहती है। कई बार समझौता और शांति की पहल की जाती है लेकिन थोड़े ही दिनों में आतंकवादी ऐसी वारदात कर देते हैं, जिससे शांति की पहल धरी रह जाती है।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

1 comment:

  1. स्वनियंत्रण जरूरी है इक दूसरे से अआगे आने की होड़ में जाने कितने गिर गए हैं ये लोग।

    ReplyDelete