Tuesday 24 November 2015

आमिर खान तो भारत के ब्रांड एम्बेसेडर हैं



पहले शाहरूख खान और अब आमिर खान को लगता है कि देश में असहनशीलता का माहौल है। ये वो ही आमिर खान हैं, जिन्हें भारत की जनता शाहरूख खान से अलग मानती रही है। यही वजह रही कि जब टीवी पर 'सत्यमेव जयतेÓ जैसे कार्यक्रम को चलाया गया तो सवा सौ करोड़ लोगों ने आमिर खान की प्रशंसा की। भारत सरकार ने भी अपने स्वच्छता अभियान एवं अन्य अभियानों के विज्ञापनों में आमिर खान का ही चयन किया। आमिर तो लगातार चैनलों पर यह बताते रहे कि उनका भारत कितना सुंदर है, लेकिन अब अचानक आमिर को यह लगने लगा है कि भारत असहनशील हो गया है और उनकी पत्नी किरण देश छोडऩा चाहती हंै। आमिर के असहनशीलता की बात अपनी ओर से नहीं बल्कि पत्नी किरण की ओर से कही है। सवाल उठता है कि क्या किरण अनपढ़ पत्नी है? किरण ने तो आमिर की कई फिल्मों का निर्देशन किया है। किरण ने आमिर को तब गले लगाया जब वे पहले से ही शादीशुदा थे। जिस किरण ने सारी रस्मों को तोड़ते हुए आमिर से निकाह किया, उस किरण को अपनी संस्कृति वाला भारत कैसे बुरा लग सकता है? अच्छा हो कि आमिर ने जो बात अपनी पत्नी के हवाले से कही है वह बात किरण खुद मीडिया के सामने कहे। समझ में नहीं आता कि आखिर आमिर खान जैसे लोग इस देश से चाहते क्या है? आमिर जिन लोगों पर असहनशीलता का इशारा कर रहे हैं उन्हीं लोगों ने फिल्में देखकर आमिर को अमीर बनाया है। आमिर की फिल्मों के लिए सिनेमा हॉल के बाहर लम्बी लाइन लगाई है। आज दुनिया में आमिर को इसलिए शोहरत मिली है कि भारत में एक बड़ा वर्ग उनकी फिल्मों को देखता है। आमिर ने कभी यह सोचा कि यदि भारत के सहनशील लोग उनकी फिल्में नहीं देखते तो क्या वे इतनी शोहरत पा सकते थे? आज आमिर शोहरत के जिस मुकाम पर खड़े हैं उसमें भारत के फिल्म पे्रमियों का ही योगदान है। आमिर ने अपनी दूसरी-तीसरी पत्नी किरण की सोच के बारे में तो बताया, अच्छा होता कि आमिर अपनी पहली पत्नी की सोच के बारे में भी देश की जनता को बताते।

(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

1 comment:

  1. Patrakar hoker aise biased article likhna theek nahi hai...

    Aamir khan did not say anything wrong...
    Pehle Modi ke liye kuch bolo to Gujrat ki shaan kharab hoti thi... ab desh ki shaan...
    Andh-vishwas acchi baat nahi hai.....

    ReplyDelete