Monday 30 November 2015

मित्तल अस्पताल के डॉक्टरों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी को ज्ञापन



अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल के डॉक्टर सूर्या व डॉ. प्रदीप की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 30 नवम्बर को सिक्ख समुदाय और अजमेर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने एसपी को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधियों का कहना रहा कि गत 18 नवम्बर को मित्तल अस्पताल में नरेन्द्र पाल सिंह कोचर के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन में डॉक्टरों ने लापरवाही बरती जिसकी वजह से कोचर की मौत हो गई। इस संबंध में क्रिश्चियनगंज पुलिस स्टेशन पर एक मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है लेकिन पुलिस ने अभी तक भी दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की है। उल्टे पीडि़त पक्ष को ही धमकाने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इससे अजमेर के सिक्ख समुदाय में रोष है। ज्ञापन में कहा गया कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। एसपी नितिनदीप ब्लग्गन ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment