Monday 2 November 2015

पाकिस्तान में शो नहीं करते अनुप जलोटा



देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा पाकिस्तान में कोई शो नहीं करते। 2 नवम्बर को अजमेर में अपने भजनों की प्रस्तुति देने आए जलोटा ने मीडिया से कहा कि वे अमरीका, इंग्लैंड, जर्मन और दूसरे देशों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं, लेकिन पाकिस्तान कभी नहीं जाते। उन्होंने बताया कि 1993 में मुम्बई हमले के बाद उन्होंने विरोध स्वरूप यह घोषणा की थी कि वे पाकिस्तान नहीं जाएंगे। उन्हें संतोष है कि अपनी इस घोषणा पर आज भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान हमारे देश में ही आतंकवादी वारदातें करवाता है, तो हमारे कलाकारों को पाकिस्तान में जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत नहीं करने चाहिए। जलोटा ने दो टूक शब्दों में कहा कि देश के जो साहित्यकार और फिल्मकार अवार्ड लौटा रहे हैं, असल में वे राष्ट्र का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कोई माहौल नहीं है, जो अल्पसंख्यकों के प्रति असुरक्षा दिखाता हो। उन्होंने कहा कि आज देश में एकता और अखंडता को बनाए रखने की जरुरत है। 
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment