Friday 27 November 2015

बड़े स्टील पाट्र्स बनाने की फैक्ट्री का शुभारंभ



27 नवंबर को अजमेर के माखुपुरा-परबतपुरा औद्योगिक क्षेत्र में बड़े स्टील पाट्र्स बनाने की एक फैक्ट्री का शुभारम्भ हुआ। फैक्ट्री के मालिक उद्योगपति मोहन भूप ने बताया कि उनके बेटे हर्षित ने आईआईटी की पढ़ाई पूरी कर ली है। बेटे को किसी महानगर या विदेश में भेजने के बजाए उन्होंने अपने ही शहर में फैक्ट्री लगाने का निर्णय लिया है। इस काम में उनका दूसरा बेटा इंजीनियर सिद्धार्थ सहयोग करेगा। औद्योगिक क्षेत्र के करीब दस हजार वर्गमीटर भूमि पर श्रेष्ठ अलोए प्राईवेट लिमिटेड के अन्तर्गत फैक्ट्री लगाई गई है। सीमेन्ट, रोलिंग मिल एवं अन्य बड़ी औद्योगिक इकाइयों में काम आने वाले स्टील के पाट्र्स हमारी फैक्ट्री में बनाए जाएंगे। चूंकि दोनों बेटे इंजीनियर हैं इसलिए नए पाट्र्स बनाने का अनुसंधान भी करेंगे। अनुसंधान के बाद नए पाट्र्स बनने से बड़े कारखानों की उत्पादन लागत में कमी आएगी। अगले कुछ ही दिनों में नवनिर्मित फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो जाएगा।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment