Monday 2 November 2015

ईटीवी के न्यूज हैड जगदीश चन्द्र को पद्म पुरस्कार देने की मांग



ईटीवी न्यूज चैनल की ओर से इन दिनों मुम्बई में राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में राजस्थान और महाराष्ट्र के अनेक मंत्री और राजस्थानी उद्योगपति भाग ले रहे हैं। 2 नवम्बर को सम्मेलन में विप्र फाउंडेशन के संयोजक  सुनील ओझा ने केन्द्र सरकार से मांग की कि ईटीवी न्यूज हैड जगदीश चन्द्र को पद्म पुरस्कार दिया जाए। जगदीश चन्द्र ने देश के प्रमुख राज्यों में ईटीवी चैनल का जो विस्तार किया है, वह काबिले तारीफ है। सम्मेलन में स्वयं जगदीश चन्द्र ने कहा कि आज ईटीवी जनता और सरकार के बीच सेतु बन गया है। ईटीवी की हर खबर पर सरकार कार्यवाही करती है। उन्होंने बताया कि मुम्बई में राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन के पीछे भी सीएम वसुंधरा राजे की प्ररेणा रही है। राजे ने ही अपने दो वरिष्ठ मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और अरुण चतुर्वेदी को सम्मेलन में भाग लेने के लिए खासतौर से भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उद्योगपतियों को अपनी जन्मभूमि में निवेश करना ही चाहिए। इस अवसर पर जगदीश चन्द्र ने महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडऩवीस और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की जमकर प्रशंसा की। 
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment