Thursday, 27 August 2015

28 अगस्त की साइकिल रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह।

अजयमेरु प्रेस क्लब की ओर से 28 अगस्त को आयोजित साइकिल रैली को लेकर अजमेर में जबरदस्त उत्साह है। समाज के सभी वर्गों और सभी उम्र के लोग इस रैली में भाग लेने को उत्सुक है। शहर के साइकिल विक्रेताओं का कहना है कि इस रैली की वजह से साइकिल की बिक्री बढ़ी है। साइकिल रैली 28 अगस्त को प्रात: 7 बजे पटेल मैदान से शुरू होगी। यह रैली कचहरी रोड स्टेशन रोड, जीसीए चौराहा, केसरगंज, नया बाजार, बजरंगगढ़ सर्किल, सावित्री कॉलेज चौराहा, अजमेर क्लब होते हुए पटेल मैदान पर समाप्त होगी। रैली में शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संभागीय आयुक्त धर्मेन्द्र भटनागर, जिला कलेक्टर आरुषि मलिक अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि रैली में भाग लेने वाले सभी साइकिल सवारों को कैप, प्रमाण पत्र और अल्पाहार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पहले आने वाले दो हजार साइकिल सवारों को लक्की ड्रॉ का कूपन भी दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार लक्जरी साइकिल है, जबकि 10 सवारों को ट्रेकसूट तथा 25 सवारों को टी-शर्ट दी जाएगी। रैली के लिए पटेल मैदान और सम्पूर्ण मार्ग पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पटेल मैदान पर बेरीकेटिंग की गई है तो सम्पूर्ण रैली मार्ग का मरम्मत कार्य भी करवाया गया है। ट्रेफिक के डीवाईएसपी अदिति कांवट ने बताया कि रैली के दौरान मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा। नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात के वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जो लोग साइकिल न चलाए वे कार्यक्रम को देखने के लिए पटेल मैदान पर आ सकते है। प्रदेश के लिए कोई निमंत्रण पत्र की जरुरत नहीं है। प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment