Thursday, 20 August 2015

देवनानी, भागीरथ और शत्रुघ्न का रुतबा बढ़़ा वहीं भदेल व पलाड़ा का घटा

स्थानीय विकाय की घोषित चुनाव परिणाम में अजमेर में भाजपा के विधायक वासुदेव देवनानी, भागीरथ चौधरी और शत्रुघ्न गौतम का राजनैतिक रुतबा बढ़ा है वहीं भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल और श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा का रुतबा घटा है। अजमेर नगर निगम के 60 वार्डों में से 28 वार्ड देवनानी के निर्वाचन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। यहां भाजपा के 19 उम्मीदवारों में से मात्र 12 ही जीत पाए हैं। दक्षिण क्षेत्र में कांग्रेस के 18 उम्मीदवार जीतने से प्रतीत होता है कि श्रीमती भदेल की पकड़ अपने ही क्षेत्र में कम होती जा रही है। देवनानी और भदेल ने अपने-अपने क्षेत्रों से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी। इसी प्रकार मसूदा विधानसभा क्षेत्र से आने वाली विजयनगर नगरपालिका के 25 वार्डों में से भाजपा को मात्र 5 वार्डों में जीत हासिल हुई है। यहां कांग्रेस के 13, कम्युनिस्ट पार्टी के 4 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों के जीतने से जाहिर होता है कि श्रीमती पलाड़ा और उनके पति भंवर सिंह पलाड़ा का प्रभाव घट रहा है। पालिका पर कब्जा करने के लिए पलाड़ा दम्पति ने पूरी ताकत लगा दी थी इसके बावजूद भी मात्र 5 उम्मीदवार ही जीत पाए। भाजपा के युवा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने अपने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। केकड़ी नगर परिषद के 30 वार्डों में से 25 पर भाजपा उम्मीदवार जीते हैं यहां कांग्रेस मात्र 3 वार्डों में जीत पाई है। कांग्रेस के प्रचार के लिए पूर्व विधाक रघु शर्मा सक्रिय थे लेकिन गौतम ने यह प्रदर्शित कर दिया कि केकड़ी में उन्हीं का झंडा बुलन्द है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सरवाड़ की नगर पालिका के 20 वार्डों में 11 पर भाजपा के उम्मीदवारों की जीत हुई है। यह कस्बा मुस्लिम बहुल्य होने की वजह से यहां से कांग्रेस के 8 उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज करवा सके। इसी प्रकार किशनगढ़ के भाजपा विधायक भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ नगर परिषद के 45 वार्डों में से 22 पर भाजपा उम्मीदवार की जीत दर्ज करवाई है। यहां कांग्रेस के 16 उम्मीदवार जीते हैं। जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 4 भाजपा के बागी हैं। किशनगढ़ में चुनाव के दौरान विधायक चौधरी का भारी विरोध था फिर भी चौधरी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि यहां भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन भाजपा बागी और निर्दलीय पार्षदों की मदद से नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा हो जाएगा।
सूचना
अजमेर नगर निगम, किशनगढ़ व केकड़ी नगर परिषद तथा सरवाड़ व विजयनगर नगर पालिका के घोषित परिणामों की विवरण वार्डवार में से ब्लॉग (एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511 पर देखें।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment