नगर निगम चुनाव के निर्वाचन अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने कहा है कि निर्धारित नियमों के अन्तर्गत ही पर्ची से मेयर का परिणाम घोषित किया गया है। मेयर के उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने भेदभाव के आरोपों और मीडिया में घोषणा से पहले ही शेखावत के मेयर बनने की खबरों के संबंध में यादव ने कहा कि जब पर्ची निकाली गई तब शेखावत के साथ-साथ दूसरे उम्मीदवार धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर व बड़े अधिकारी मौजूद थे। शेखावत और गलोत की सहमति से ही पर्ची बनाई गई और मैंने एक पर्ची निकालकर बताया कि पर्ची में गहलोत का नाम है। उन्होंने कहा कि यह बात गलत है कि पहली बार की पर्ची में शेखावत का नाम था। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की एक निर्धारित प्रक्रिया है। मैंने शेखावत के नाम की घोषणा की नहीं लेकिन कुछ टीवी चैनलों पर प्रसारित हो गया कि शेखावत मेयर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार मीडिया में खबरे तभी आनी चाहिए जब अधिकृत घोषणा हो जाए।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
Saturday, 22 August 2015
नियमों के तहत पर्ची से निकाला मेयर का परिणाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment