Tuesday 25 August 2015

आठ गांवों ने लिया शराब नहीं पीने का संकल्प

रातडिय़ा सर्किल की अनूठी पहल
अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड से जुड़े आठ गांवों के ग्रामीणों ने शराब  नहीं पीने का संकल्प लिया है। जो व्यक्ति अवैध रूप से शराब का कारोबार करेगा, उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। रातडिय़ा सर्किल में आने वाले गांव रैनगढ़, शैलपुरा, रातडिय़ा, काणेच, भंवरिया, पाटण, इन्द्रारेल तथा चौड़ा निमड़ी के ग्रामीणों की एक बैठक हुई। इस बैठक में शराब को सामाजिक बुराई मानते हुए कहा गया कि इससे परिवार दर परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इन गांवों में सरकारी शराब की दुकान भी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी आसपास के दुकानदार अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हैं। शराब की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। करूच सिंह, मोहन सिंह, हेम सिंह, चतर सिंह, बाबू सिंह, धन्ना सिंह, हरि सिंह, बुलमा सिंह आदि ने कहा कि शराब के खिलाफ अब सभी आठ गांवों को एकजुट हो जाना चाहिए। बैठक में आठों गांवों के प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि अब कोई ग्रामीण शराब नहीं पिएगा। जो शराब पिएगा उसे गांव से बाहर कर दिया जाएगा, जो लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री करेंगे, उनके विरुद्ध सीधी कार्यवाही की जाएगी। बैठक के मुख्य आयोजक शंकर सिंह भाटी ने बताया कि शराब के खिलाफ सभी ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। फिलहल यह सख्ती रातडिय़ा सर्किल के आठ गांवों में लागू की गई है, लेकिन शीघ्र ही आसपास के सर्किल में भी इसे लागू किया जाएगा।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment