राजस्थान लोक सेवा आयोग के 79 नियुक्त अध्यक्ष ललित के.पंवार ने 19 अगस्त को एक प्रेस कांफ्रेंस की। उसमें घोषणा की गई कि आयोग का कैम्प ऑफिस जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कार्यालय में खोला जाएगा। इस कैम्प ऑफिस में डीपीसी की बैठके देश भर के विशेषज्ञों की वार्ता, साक्षात्कार आदि के काम होंगे। कैम्प ऑफिस से सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की पदोन्नति समय पर हो सकेगी तथा साथ ही परीक्षा की तैयारियां भी जल्द होगी। आयोग के कैम्प ऑफिस के पीछे पंवार के अपने तर्क हो सकते है, लेकिन कैम्प ऑफिस को आयोग का विखंडन माना जाएगा। वर्ष 1956 में जब अजमेर राज्य का विलय राजस्थान में हुआ था, तब समझौते के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान राजस्व मंडल, राजस्थान लोक सेवा आयोग आदि राज्य स्तरीय संस्थान अजमेर को दिए गए। इन संस्थानों को देने के पीछे अजमेर का महत्व बनाए रखना था, लेकिन पहले राजस्व मंडल की सर्किट बैंच और फिर शिक्षा बोर्ड का कार्यालय संभाग स्तर पर खोल दिए गए और अब तीसरे संस्थान लोक आयोग का कैम्प का ऑफिस भी जयपुर में खोला जा रहा है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511
Wednesday, 19 August 2015
तो राजस्थान लोक सेवा आयोग का हो गया विखंडन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment